Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NBEMS Exam Calendar 2024: इन तारीखों पर होंगी NEET PG, MDS, FMGE और अन्य परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 08:55 AM (IST)

    NBEMS Exam Calendar 2024 एनबीईएमएस एग्जाम कैलेंडर 2024 के मुताबिक नीट एमडीएस 2023 परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी को और नीट पीजी 2024 का आयोजन 3 मार्च को किया जाएगा। एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने डीएनबी/डीआरएनबी फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा अक्टूबर 2023 की निश्चित तारीख घोषित नहीं की है जो कि जनवर/फरवरी 2024 प्रस्तावित है।

    Hero Image
    NBEMS Exam Calendar 2024: सभी घोषित परीक्षा तिथियां प्रस्तावित हैं और जिनमें संशोधन हो सकता है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। NBEMS Exam Calendar 2024: अगले नीट पीजी, एमडीएस, एफएमजीई और अन्य मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने वर्ष 2024 में आयोजित सभी मेडिकल प्रवेश व पात्रता परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा वीरवार, 9 नवंबर 2023 को जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक परीक्षाएं जनवरी में शुरू होंगी और 30 जून 2024 को समाप्त हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनबीईएमएस एग्जाम कैलेंडर 2024 के मुताबिक नीट एमडीएस 2023 परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी को और नीट पीजी 2024 का आयोजन 3 मार्च को किया जाएगा। एफएमजीई दिसंबर 2023 परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। हालांकि, बोर्ड ने डीएनबी/डीआरएनबी फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा अक्टूबर 2023 की निश्चित तारीख घोषित नहीं की है, जो कि जनवर/फरवरी 2024 प्रस्तावित है।

    दूसरी तरफ, फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (बीडीएस) 2023 का आयोजन भी 20 जनवरी को होगा, लेकिन पीजी लेवल पर फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एमडीएस व पीजी डिप्लोमा) 2023 का आयोजन 16 मार्च 2023 को किया जाना तय किया गया है।

    एफएनबी एग्जिट परीक्षा 2023 को एनबीईएमएस मार्च/अप्रैल 2024 के दौरान करेगा। फॉर्मेटिव एसेसमेंट टेस्ट 2023 के लिए 9 जून 2024 तारीख निर्धारित की गई है। एफएमजीई जून 2024 का आयोजन 30 जून 2024 को किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - AFMS Recruitment 2023: एएफएमएस मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर तक एक्सटेंड, पढ़ें डिटेल

    विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर समय - समय पर विजिट करते रहें क्योंकि सभी घोषित परीक्षा तिथियां प्रस्तावित हैं और जिनमें संशोधन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें - NEIGRIHMS Recruitment 2023: इस संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई