Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFMS Recruitment 2023: एएफएमएस मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर तक एक्सटेंड, पढ़ें डिटेल

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 04:54 PM (IST)

    AFMS Medical Officer Recruitment 2023 एएफएमएस मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर से 12 नवंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दी गयी है। जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं किया है उनके लिए अब अंतिम मौका है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित तिथि के अंदर फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    AFMS Recruitment 2023 के लिए 12 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। AFMS Recruitment 2023: भारतीय सेना सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) में मेडिकल ऑफिसर (महिला एवं पुरुष) के पदों पर भर्ती चल रही है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर से 12 नवंबर 2023 तक एक्सटेंड करने का फैसला किया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो आर्म्ड फोर्सेस में शामिल होकर सेवा करना वे अब बढ़ाई गयी डेट्स में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एएफएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट mcsscentry.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army AFMS Medical Officer (MO) Recruitment 2023: क्या है योग्यता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने एमबीबीएस डिग्री, पीजी डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु पदानुसार 30 एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    AFMS Medical Officer Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

    AFMS Recruitment 2023 Application Form Direct Link

    AFMS Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस

    जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों में आवेदन करेंगे उनको पहले इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। जो उम्मीदवार इस चरण में सफल रहेंगे उनको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम एवं फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

    यह भी पढ़ें- EdCIL Recruitment 2023: एडसिल में टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप के पदों पर निकली भर्ती, ये रही डिटेल