Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rashtriya Yuva Diwas 2024 के लिए इन आइडियाज पर तैयार करें स्पीच, टीचर्स और स्टूडेंट्स सब करेंगे आपकी तारीफ

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 07:40 AM (IST)

    स्टूडेंट्स ध्यान दें कि इन आइडियाज पर स्पीच तैयार करने के साथ-साथ आप चाहें तो स्वामी विवेकानंद के कुछ अनमोल विचारों को भी इसमे जोड़ सकते हैं। आप चाहें तो भाषण की शुरुआत ही उनके किसी दमदार विचार से कर सकते हैं। यह निश्चित तौर पर आपकी स्पीच को और जानदार बनाएगा। हालांकि बस एक बात का ध्यान रखें कि भाषण में फैक्ट्स का ध्यान रखें।

    Hero Image
    National Youth Day 2024 के लिए इन आइडियाज पर तैयार करें स्पीच, टीचर्स और स्टूडेंट्स सब करेंगे आपकी तारीफ (Image-freepik)

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में आज, 12 जनवरी की तिथि बेहद खास है। इस दिन को हम राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाते हैं। बारह जनवरी, 1863 को जन्मे स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को नेशनल यूथ डे के रुप में देश भर में सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों समेत स्कूल- कॉलेजों और अन्य संस्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं। स्कूलों में भाषण और निबंध समेत कई प्रोगाम आयोजित किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    इनका मकसद केवल एक होता है कि इनके जरिए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और मूल्यों को युवाओं तक पहुंचाया जा सके। अब ऐसे में अगर, आप भी अपने स्कूलों में स्पीच देने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये कुछ आइडियाज बेस्ट हो सकते हैं, जिन पर अपना टॉपिक तैयार करके आप क्लास में अपनी एक अलग जगह बना सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर।

    National Youth Day Speech Ideas 2024: इन आइडियाज पर तैयार करें स्पीच 

    - 12 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं नेशनल यूथ डे

    - स्वामी विवेकानंद के यूथ को लेकर अनमोल विचार क्या थे

    - इस साल हम कौन सा राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहे हैं

    - नेशनल यूथ डे की इस साल की थीम क्या है और क्या है इसका इतिहास

    - पहली बार कब सेलिब्रेट किया था नेशनल यूथ डे

    स्टूडेंट्स ध्यान दें कि इन आइडियाज पर स्पीच तैयार करने के साथ-साथ आप चाहें तो स्वामी विवेकानंद के कुछ अनमोल विचारों को भी इसमे जोड़ सकते हैं। आप चाहें तो भाषण की शुरुआत ही उनके किसी दमदार विचार से कर सकते हैं। यह निश्चित तौर पर आपकी स्पीच को और जानदार बनाएगा। हालांकि, बस एक बात का ध्यान रखें कि भाषण में फैक्ट्स का ध्यान रखें, क्योंकि डेट्स गलत होने पर आपकी मेहनत बर्बाद हो जाएगी।  

    यह भी पढ़ें: National Youth Day 2024: देश मना रहा है राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद की ये बातें छात्रों को हमेशा देती हैं प्रेरणा