Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Disaster Management Authority Recruitment 2020: NDMA में कई पदों पर निकली नौकरियां, 25 फरवरी से पहले करें अप्लाई

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 01:44 PM (IST)

    National Disaster Management Authority Recruitment 2020एनडीएमए ने अपने विभाग में स्पेशलिस्ट एक्सपर्ट अकाउंटजैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

    National Disaster Management Authority Recruitment 2020: NDMA में कई पदों पर निकली नौकरियां, 25 फरवरी से पहले करें अप्लाई

    नई दिल्ली, जेएनएन। National Disaster Management Authority Recruitment 2020: नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) में जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। एनडीएमए ने अपने विभाग में स्पेशलिस्ट एक्सपर्ट, अकाउंटजैसे विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड में अपना फॉर्म भरना होगा। 25 फरवरी से पहले उम्मीदवारों को इन पदों पर अप्लाई करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी तारीखें

    • इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2020 है।
    • एडीएमए की तरफ से Specialist/Expert (Administration & Procurement) और (Accounts) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
    • इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ndma.gov.in/en/careers.html है।
    • यह वैकेंसी नई दिल्ली के लिए निकाली गई है।
    • इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए।
    • Specialist/Expert (Administration & Procurement) के लिए एक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
    • वहीं Specialist/Expert (Accounts) के लिए 1 पद की लिए आवदेन मांगे गए हैं।

    शैक्षिक योग्यता

    • Specialist/Expert (Administration & Procurement) पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा 6 साल का अनुभव होना चाहिए।
    • pecialist/Expert (Accounts) पद के लिए एकाउंट में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की हो। साथ ही संबंधित फील्ड में 6 साल का अनुभव होना चाहिए।

    सैलरी

    Specialist/Expert (Administration & Procurement) पद के लिए 50 हजार महीना तय किया गया है।

    कैसे करें अप्लाई

    इच्छुक उम्मीदवारों को एडीएमए की ऑफिशियल वेबसाइट पर विटिज करना होगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट 2020 के लिंक पर 25 फरवरी 2020 से पहले अप्लाई करना होगा।