NATA 2023 Phase 3 Registration: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर फेज 3 आवेदन की लास्ट डेट आज, पढ़ें डिटेल
NATA 2023 Phase 3 Registration NATA तीसरे चरण की परीक्षा 9 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाली है। वहीं इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 5 जुलाई को जारी किया जाएगा। हॉल टिकट रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। वहीं NATA फेज 3 परीक्षा के परिणाम 17 जुलाई 2023 को घोषित किए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क। NATA 2023 phase 3 Registration: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (National Aptitude Test in Architecture (NATA 2023) फेज 3 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज है। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) आज, 27 जून, 2023 को NATA फेज 3 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को समाप्त कर देगा। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तीसरे चरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में पंजीकरण, फॉर्म भरना, दस्तावेज़ अपलोड, शुल्क भुगतान और फॉर्म जमा करने सहित कई चरण शामिल हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
जुलाई में होगी परीक्षा
NATA तीसरे चरण की परीक्षा 9 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाली है। वहीं, इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 5 जुलाई को जारी किया जाएगा। हॉल टिकट रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। वहीं, NATA फेज 3 परीक्षा के परिणाम 17 जुलाई, 2023 को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी उम्मीदवार आवेदन किर सकते हैं।
NATA 2023 phase 3 registration: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर फेज 3 रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाना होगा। इसके बाद, रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। अब आवेदन पत्र भरें। अब सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें। अब आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।