Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPTET Answer Key 2024: एमपी टीईटी प्राइमरी लेवल एग्जाम आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का अंतिम मौका आज, 50 रुपये लगेगा शुल्क

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 09:51 AM (IST)

    मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 के लिए MPESB की ओर से आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर अभ्यर्थी प्रति-प्रश्न 50 रुपये जमा करके उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

    Hero Image
    MPTET Answer Key 2024 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राज्य कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से मध्य प्रदेश टीईटी प्राइमरी लेवल की परीक्षा के लिए आंसर की जारी की जा चुकी है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in उपलब्ध करवाई गई है जहां से परीक्षार्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज है आपत्ति दर्ज करने का अंतिम मौका

    आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने सभी प्रश्न उत्तरों का अच्छे से मिलान कर लें। इस दौरान अगर किसी उत्तर से आप संतुष्ट नहीं होंगे तो उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज किया जा सकता है। आपत्ति दर्ज करने की लास्ट डेट 5 दिसंबर 2024 निर्धारित है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कि प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

    इन स्टेप्स से डाउनलोड करें आंसर की

    • एमपी टीईटी आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
    • वेबसाइट पर हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन करें।
    • अब मुख्य पेज पर Online Question/Answer Objection - Primary School Teacher Eligibility Test - 2024 पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
    • इसके बाद नए पेज पर उम्मीदवारों को Application Number और TAC Code (आपकी परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अंकित है) को दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    MPTET Answer Key 2024 link

    ESB द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम "की" (अंतिम उत्तर) तैयार की जायेगी। अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। यानी कि फाइनल उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

    फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर जारी होगा रिजल्ट

    फाइनल आंसर की के आधार पर ही उम्मीदवारों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। रिजल्ट फाइनल आंसर की जारी होने के कुछ दिन बाद जारी कर दिया जाएगा।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। इसके बाद ESB की ओर से परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में करवाया गया था। पहली पहली की परीक्षा सुबह 9 से 11:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक करवाया गया था।

    यह भी पढ़ें- कर्नाटक बैंक में पीओ स्केल-1 पदों पर 10 दिसंबर तक आवेदन का मौका, पात्रता, एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित अन्य डिटेल यहां से करें प्राप्त