Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक बैंक में पीओ स्केल-1 पदों पर 10 दिसंबर तक आवेदन का मौका, पात्रता, एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित अन्य डिटेल यहां से करें प्राप्त

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 08:00 PM (IST)

    कर्नाटक बैंक में PROBATIONARY OFFICER SCALE - I के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 10 दिसंबर 2024 तक पूर्ण की जा सकती है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ अन्य वर्ग को 800 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपये जमा करना होगा।

    Hero Image
    Karnataka Bank PO Recruitment 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। कर्नाटक बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू कर दी गई है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 तय की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी पीओ पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही बैंक के ऑफिशियल पोर्टल karnatakabankpo.azurewebsites.net पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होनी चाहिए पात्रता

    कर्नाटक बैंक पीओ भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएशन पास या एग्रीकल्चर साइंस से ग्रेजुएशन या लॉ में ग्रेजुएशन (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड) अथवा CA, CS, CMA, ICWA उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

    कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karnatakabankpo.azurewebsites.net पर जाकर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण करना है। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र पूर्ण कर लें। इसके बाद आपको निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ अन्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 800 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपये जमा करना होगा।

    सिलेक्शन प्रॉसेस

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट से होकर गुजरना होगा। ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि 22 दिसंबर 2024 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, मंगलुरु, धारवाड़/ हुब्बल्ली, मैसूरु, शिवमोग्गा, कलबुर्गी में करवाया जायेगा। जो अभ्यर्थी ऑनलाइन टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे उनको इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- NSCL Recruitment 2024: एनएससीएल भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड, ITI से लेकर डिग्रीधारक तक कर सकते हैं अप्लाई