MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023: हो गया एमपी रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं रिजल्ट का एलान, इस लिंक से करें चेक
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से यह परीक्षा परिणाम दिसंबर में आयोजित की गए एग्जाम के लिए जारी किए गए हैं। बता दें कि कक्षा 10 के लिए 15 से 26 दिसंबर 2023 के बीच और कक्षा 12 के लिए 13 से 20 दिसंबर के बीच रुक जाना नहीं योजना की दिसंबर सत्र परीक्षा हुई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड ( MPSOS) की ओर रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित होने वाली दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए दिसंबर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। नतीजों का एलान एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट https://mpsos.nic.in पर किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके या फिर दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें एमपी 10वीं, 12वीं दिसंबर रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023: एमपी रुक जाना नहीं 10वीं, 12वीं दिसंबर परीक्षा रिजल्ट की ऐसे करें जांच
सबसे पहले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 2023 कक्षा 10, 12 दिसंबर परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब परीक्षा का चयन करें और रोल नंबर सबमिट करें। रुक जाना नहीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद, स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्डकॉपी लेकर अपने पास रख लें।
MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023: इन तिथियों में हुई थी परीक्षा
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 10 के लिए 15 से 26 दिसंबर, 2023 के बीच और कक्षा 12 के लिए 13 से 20 दिसंबर के बीच रुक जाना नहीं योजना की दिसंबर सत्र परीक्षा हुई थी। वहीं, अब नतीजों का एलान कर दिया गया है, जिसे पोर्टल पर देखा जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।