Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board Exam 2024: एक ही कॉपी में सॉल्व करना होगा पूरा पेपर, एमपी बोर्ड में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री आंसर-शीट

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 12:06 PM (IST)

    एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर पर रिलीज किए गए हैं। स्कूलों के प्रमुख इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं परीक्षार्थी संबंधित स्कूलों से इसे प्राप्त कर सकते हैं। वहीं फरवरी के पहले सप्ताह से एमपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

    Hero Image
    MP Board Exam 2024: एक ही कॉपी में सॉल्व करना होगा पूरा पेपर, एमपी बोर्ड में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री आंसर-शीट

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एमपी बोर्ड परीक्षाओं में (MP Board Exam 2024) में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना है। स्टूडेंट्स को एग्जाम में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। छात्र-छात्राओं को एक ही कॉपी अपना पूरा पेपर साॅल्व करना होगा। हालांकि, यह कॉपी 32 पेज की होगी। मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से इस संबंध में निर्देश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जारी किए गए हैं। बोर्ड की ओर से जारी हुई गाइडलाइन के मुताबिक, अब परीक्षार्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वे परीक्षा में मिलने वाली 32 पेज की एक कॉपी में दिए गए स्पेस को अच्छी तरह से यूज करें, जिससे वे पूरा पेपर उसमे बेहतर तरीके से दे सके। इसके अलावा, स्टूडेंट्स को कॉपी में कॉले या नीले रंग के बॉल पेन से तय जगह पर रोल नंबर साफ-सुथरे अक्षरों में लिखना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड हुए रिलीज

    एमपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर पर रिलीज किए गए हैं। स्कूलों के प्रमुख इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, परीक्षार्थी संबंधित स्कूलों से इसे प्राप्त कर सकते हैं।

    MP Board Exam 2024: फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होंगी परीक्षाएं

    मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो रही हैं। इसके मुताबिक, कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी, जो कि 28 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए एग्जाम 6 फरवरी से शुरू होंगे जो कि 5 मार्च तक चलेंगे। वहीं, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम सेंटर पर निर्धारित समय पर रिपोर्ट करें।  

    यह भी पढ़ें: MP Board Time Table 2024: 6 मार्च से होंगी एमपी में 5वीं, 8वीं की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी, चेक करें सब अपडेट