MPPSC SET Answer Key 2023: एमपी राज्य पात्रता परीक्षा आंसर-की रिलीज, सात दिनों के भीतर दर्ज कराएं आपत्ति
MPPSC SET Answer Key 2023 आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा के लिए आपत्ति विंडो बीते दिन यानी कि 12 सितंबर 2023 को खोली गई थी और यह उम्मीदवारों के लिए अगले 7 दिनों तक ओपन रहेगी। इसके तहत अगर किसी कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके प्रश्न की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। MPPSC SET Answer Key 2023: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा की आंसर-की का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने SET परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार राज्य पात्रता परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे एमपीपीएससी की आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें प्रोविजनल आंसर-की
MPPSC SET Answer Key 2023: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा प्रोविजनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
एमपीपीएससी की आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध एमपीपीएससी उत्तर कुंजी 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार उत्तरों की जांच कर सकते हैं। अब पेज को भविष्य के लिए डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
MPPSC SET Answer Key 2023:ऑब्जेक्शन की जांच के बाद जारी होगी फाइनल आंसर-की
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा के लिए आपत्ति विंडो बीते दिन यानी कि 12 सितंबर, 2023 को खोली गई थी और यह उम्मीदवारों के लिए अगले 7 दिनों तक ओपन रहेगी। इसके तहत, अगर किसी कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके प्रश्न की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को चुनौती उठाने का मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं, आपत्ति विंडो बंद हो जाने के बाद, आयोग इनकी जांच करेगा और उसके आधार पर फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे। आयोग ने 27 अगस्त को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12.00 बजे से 3.05 बजे तक आयोजित की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।