Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC Prelims 2019: एमपी राज्य और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षाओं के संशोधित परिणाम घोषित, देखें रोल नंबर

    MPPSC Prelims 2019 SSE SFS Revised Result मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2019 की राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षाओं के संयुक्त प्रारंभिक चरण के लिए संशोधित परिणामों की घोषणा सोमवार 10 अक्टूबर 2022 को की।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2022 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    एमपीपीएससी प्रिलिम्स 2019 में सफल घोषित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MPPSC Prelims 2019 SSE & SFS Revised Result: मध्य प्रदेश राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षाओं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा 2019 और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के संयुक्त रुप से 12 जनवरी 2020 के आयोजन के संशोधित परिणामों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा दोनों ही परीक्षाओं के संयुक्त पहले चरण के लिए संशोधित परिणाम सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 को घोषित किए गए। इसके साथ ही, एमपी पीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर फिर से आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना रोल नंबर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC Prelims 2019: एमपी राज्य और वन सेवा मुख्य परीक्षाएं फिर से

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण में संशोधित परिणामों में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए फिर से मुख्य परीक्षा के आयोजन की घोषणा की है। आयोग के नोटिस के मुताबिक सफल उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। साथ ही, जिन उम्मीदवारों को पहले भी सफल घोषित किया गया था और उन्होंने मेन एग्जाम फॉर्म भरा था, उन्हें फिर से परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

    यह भी पढ़ें - MPPSC SSE 2019: फिर से घोषित होगा मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम, मेन एग्जाम फिर से संभव

    बता दें कि एमपी पीएससी ने दोनो प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए संशोधित परिणामों की घोषणा उच्च न्यायालय के एक आदेश के अनुपालन में दी गई, जिसके अनुसार आयोग को नतीजे फिर से वर्ष 2015 सेवा नियमावली के अनुसार घोषित करने थे। पहले एमपीपीएससी ने दिसंबर 2020 के नए नियमों से परिणाम घोषित किए थे।