Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC SSE 2019: फिर से घोषित होगा मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम, मेन एग्जाम फिर से संभव

    MPPSC SSE 2019 मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 के विभिन्न चरणों में सम्मिलित हुए उम्मीदवारो के लिए ताजा अपडेट यह है कि उच्च न्यायालय ने प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों को फिर से जारी करने के आदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) को दिए हैं।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2022 09:48 AM (IST)
    Hero Image
    एमपीपीएससी एसएसई 2019 के प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.nic.in पर जारी होंगे।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MPPSC SSE 2019: मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2019 के विभिन्न चरणों में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अंतर्गत पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा फिर से की जाएगी। आयोग द्वारा एमपीपीएससी प्रिलिम्स 2019 के संशोधित परिणाम उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका पर जारी किए गए आदेश के अनुपालन में घोषित किया जाएगा। इस याचिका में एमपीपीएससी द्वारा एसएसई प्रिलिम्स 2019 के नतीजे घोषित करने में नये भर्ती नियमों की बजाय राज्य सेवा भर्ती नियम-2015 के आधार पर घोषित करने की मांग की गई थी। इस नियम के अनुसार आरक्षित वर्गों के मेरिट होल्डर उम्मीदवारों को अनारक्षित रिक्तियों के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया जाना था। हालांकि, आयोग ने जनवरी 2020 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा परिणामों को दिसंबर 2020 में नये नियमों के अनुसार घोषित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC SSE 2019: मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा फिर से संभव

    एमपीपीएससी द्वारा एसएसई 20219 के पहले चरणे के नतीजों की नये नियमों से घोषणा के बाद अगले चरण यानि मुख्य परीक्षा का आयोजन मार्च 2021 के दौरान आयोजित की गई थी और इसके नतीजों की घोषणा के बाद कुल 1918 उम्मीदवारों को अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। ये उम्मीदवार अब इंटरव्यू के आयोजन कर रहे हैं, लेकिन उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद फिर से प्रिलिम्स रिजल्ट होने के बाद संभव है कि आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का फिर से आयोजन किया जाए। इसका विरोध इंटरव्यू के लिए सफल उम्मीदवार कर रहे हैं।

    MPPSC SSE 2019: कब घोषित होगा संशोधित परिणाम?

    उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब एमपीपीएससी को एमपी एसएसई प्रिलिम्स 2019 के नतीजों की घोषणा फिर से करनी है। हालांकि, इसकी संभावना जल्द होती नहीं दिखती। इस सम्बन्ध में आयोग के ओएसडी, डॉ. रवींद्र पंचभाई ने जानकारी साझा करते हुए कहा, “राज्यसेवा 2019 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट फिर से निकलेगा परीक्षा वही रहेगी। कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे संशोधित किया जाएगा। उसके बाद क्या होगा, ये आयोग बैठकर तय करेगा। ओबीसी आरक्षण पर निर्णय आ जाए तो हम रिजल्ट घोषित करें। जब प्री का नया रिजल्ट घोषित हो जाएगा, उसके बाद मुख्य परीक्षा को लेकर आगे की दिशा तय हो सकेगी।”