Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MPPSC: एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से भरें फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 04:09 PM (IST)

    MPPSC State Forest Service 2023 Notification एमपीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    MPPSC State Forest Services 2023: एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। म

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। MPPSC State Forest Services 2023: एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC ) ने आज, 6 अक्टूबर को इस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जाकर सूचना की जांच कर सकते हैं। 

    MPPSC State Forest Services 2023: इस तारीख तक भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म 

    एमपीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यह नवंबर तक चलेगी। इसके तहत, अभ्यर्थी 2 नवंबर, 2023 तक इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही लॉगइन करना होगा।

    MPPSC State Forest Services 2023: इस दिन से खुलेगी करेक्शन विंडो

    एमपीपीएससी की ओर से राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में संशोधन का मौका किया जाएगा। कैंडिडेट्स 18 अक्टूबर से 4 नवंबर तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का न भूलें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इसलिए समय रहते ही आवेदन पत्र भर दें और फॉर्म में करेक्शन भी कर लें।   

    MPPSC State Forest Services 2023: 17 दिसंबर को होगी परीक्षा

    एमपी राज्य वन सेवा 2023 परीक्षा का आयोजन रविवार, 17 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। एग्जाम दो पालियों में होगा। इसके अनुसार, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर, 2023 को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: MP Police Constable Result: एमपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम पर यह है फ्रेश अपडेट, जानें कब होगा जारी