MPPSC Exam Date 2025: 16 फरवरी को होगी एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, पाठ्यक्रम में नहीं होगा कोई बदलाव
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन फरवरी में होना है। एग्जाम के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और योजना पिछले वर्ष की भांति ही रहेगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर अभ्यर्थी विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2025 का आयोजन 16 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा के लिए शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद कर पाएंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
MPPSC SSE Exam Date 2025: दो पालियों में होगी मध्य प्रदेश एसएसई प्रीलिम्स परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से इस संबंध में जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2025 का आयोजन 16 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा योजना राज्य सेवा परीक्षा- 2024 के समान ही रहेगा। इसका मतलब यह है कि एग्जाम के पाठ्यक्रम और स्कीम में कोई बदलाव नहीं होगा। जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके बाद इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा के लिए विज्ञापन की समस्त शर्तें, जैसे- आयु, शैक्षणिक अर्हता, जाति आदि के अनुसार पात्र हैं। परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थी द्धारा की गई जानकारी/ प्रमाणपत्र- या अनय कोई तथ्य गलत पाए जाते हैं तो ऐसे में अभ्यर्थियों को आयोग की परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी एग्जाम सूचना को डाउनलोड कर सकते हैं।
MP SSE Exam Date 2025: एमपी एसएसई प्रीलिम्स एग्जाम डेट नोटिफिकेशन को ऐसे करें डाउनलोड
एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स एग्जाम डेट नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को https://mppsc.mp.gov.in/whats-new आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज पर होमपेज पर उम्मीदवारों को उस लिंक को देखना होगा, जिस पर एमपी एसएसई प्रीलिम्स एग्जाम डेट सूचना देखना होगा। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रखना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।