MPPCS 2023 Prelims Result: मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रीलिम परीक्षा का रिजल्ट जारी, सभी वर्गों के लिए ये रहा कटऑफ
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर राज्य सेवा प्रीलिम परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किया गया है। पीडीएफ फॉर्मेट में उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं। जिन उम्मीदवारों के नाम इस लिस्ट में दर्ज हैं वे मेंस एग्जाम में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश ने राज्य सेवा परीक्षा (MPPSC SSE Exam 2023) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से एमपी पीसीएस प्रीलिम एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी किया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें उम्मीदवारों को रोल नंबर दर्ज हैं।
ऐसे चेक करें परिणाम
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रीलिम परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको What's New सेक्शन में जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब रिजल्ट स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अब आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
- MPPCS 2023 Prelims Result चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
- कटऑफ पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
रिजल्ट के साथ घोषित हुआ कटऑफ
रिजल्ट जारी होने के साथ ही एमपीपीएससी की ओर से से कटऑफ अंक भी जारी कर दिए गए हैं। कटऑफ अंक श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
- अनारक्षित श्रेणी (UR): 162 अंक
- अनुसूचित जाति (SC): 150 अंक
- अनुसूचित जनजाति (ST): 142 अंक
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 158 अंक
- आर्थिक रूप से कमजोर (EWS/पुरुष): 158 अंक
- आर्थिक रूप से कमजोर (EWS/महिला): 156 अंक
जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है वे मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। अभ्यर्थियों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 229 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।