NTRO Recruitment 2024: साइंटिस्ट बनने का सपना देख रहे युवाओं के पास अंतिम मौका, एनटीआरओ में 74 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि कल
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) में साइंटिस्ट B के 74 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) की ओर से साइंटिस्ट 'बी' के कुल 74 पदों पर भर्ती चल रहे है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 19 जनवरी 2024 निर्धारित है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है और इस पद के लिए पात्रता रखते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही फॉर्म भर लें।
आवेदन पत्र एनटीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट ntro.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकते हैं अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी में स्नातक/ परास्नातक उत्तीर्ण किया हो और कंप्यूटर एप्लीकेशन की नॉलेज होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
- NTRO Recruitment 2024 Application Form Direct Link
- NTRO Scientists Recruitment 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
NTRO Scientists B Recruitment 2024 ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntro.gov.in पर जाएं।
- अब Recruitment Notice: Direct Recruitment to the post of Scientist 'B' in NTRO भर्ती के नीचे क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन के माध्यम से आवेदन पत्र भर लेना है।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
NTRO Vacancy 2024: कितना मिएगा वेतन
साइंटिस्ट बी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।