Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Police SI Bharti 2025: एमपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए जल्द आ सकता है नोटिफिकेशन, एलिजिबिलिटी यहां करें चेक

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:27 PM (IST)

    एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसके बाद अनुमान है कि जल्द ही एमपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन शुरू किये जा सकते हैं। एमपी पुलिस एसआई भर्ती 500 पदों के लिए निकाली जा सकती है। पात्रता एवं मापदंड की डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    MP Police SI Bharti 2025 Notification जल्द हो सकती है जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एमपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही एमपी पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी की जा सकती है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया जायेगा, जिसके बाद योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। आपको बता दें कि यह भर्ती कुल 500 पदों (संभावित) के लिए होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन स्टार्ट

    MPESB की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल (MP Police Constable Bharti 2025) के 7500 पदों पर आवेदन स्टार्ट कर दिए गए हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर निर्धारित अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं।

    एसआई पदों के लिए योग्यता एवं मापदंड

    एमपी पुलिस एसआई भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु सीमा पुराने पैटर्न के मुताबिक है, अगर इसमें सरकार द्वारा कुछ बदलाव किया जाता है तो अधिसूचना आने के बाद इसे अपडेट कर दिया जायेगा।

    शारीरिक योग्यता

    एमपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और सीना बिना फुलाए 81 और फुलाकर 86 होना चाहिए। एससी एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए और सीना बिना फुलाए 76 और फुलाकर 81 सेमी होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित स्टेट/जगहों से आने वाले उम्मीदवारों को नियमनुसार छूट दी जाएगी।

    कैसे होगा चयन

    यूपी पुलिस एसआई भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी। अंतिम लिस्ट में जगह पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए मेडिकली रूप से फिट होना अनिवार्य होगा। अनफिट होने पर उन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- MP Police Vacancy 2025: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन स्टार्ट, यहां से भरें फॉर्म