Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Police Vacancy 2025: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती का एलान, कल से स्टार्ट होंगे आवेदन

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:49 AM (IST)

    मध्य प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल से स्टार्ट हो जाएगी। इस भर्ती में मध्य प्रदेश के साथ ही अन्य सभी राज्यों के अभ्यर्थी भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर होगा।

    Hero Image
    MP Police Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 15 सितंबर से स्टार्ट हो जाएगी। जो भी अभ्यर्थी कॉन्स्टेबल के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट होने की डेट 15 सितंबर 2025
    फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 सितंबर 2025
    फॉर्म में संशोधन करने की तिथि 15 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025
    भर्ती परीक्षा की तिथि 30 अक्टूबर 2025 से स्टार्ट

    पात्रता एवं मापदंड

    एमपी कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं या 12वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति के लिए योग्यता 8वीं निर्धारित की गई है।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने 29 सितंबर 2025 तक 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर ली है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग व अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की आयु 33 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता की विस्तृत जांच के लिए नीचे नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    MP Police Constable Notification 2025

    शारीरिक मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अनारक्षित व ओबीसी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और सीना बिना फुलाए 79 और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। गोरखा, गढ़वाल, कुमाऊं, मराठा, एससी, एसटी को लंबाई में नियमनुसार छूट होगी। महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई 155 सेमी निर्धारित है।

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। जो अभ्यर्थी रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर सफल होंगे उनको शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इस चरण में सफल होने के बाद अंत में अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Teacher Vacancy 2025: दिल्ली में असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन 17 सितंबर से होंगे स्टार्ट