MP Police Constable Result: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक, नतीजे जल्द घोषित होने की उम्मीद
MP Police Constable Result 2023 मध्य प्रदेश कमर्चारी चयन मंडल की ओर से सिपाही भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक चेक कर सकेंगे। लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण के लिए 7 गुना उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। MP Police Constable Result 2023: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट लगातार बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 तक किया गया थे। एक माह का समय होने बीत गया है लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित किये जाने से संबंधित कोई भी जानकारी अभी तक मध्य प्रदेश कमर्चारी चयन मंडल की ओर से नहीं दी गयी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो एमपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। परिणाम जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
MP Police Constable Result: इस आसान तरीके से चेक कर सकेंगे परिणाम
- एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिवेट एक्टिवेट हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को मांगी गयी लॉग इन डिटेल भरनी होगी।
- डिटेल सबमिट करते ही उम्मीदवारों को रिजल्ट ओपन हो जायेगा, जिसके बाद आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा संपन्न होने के बाद एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण, ट्रेड टेस्ट एवं एवं मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। आपको बता दें लिखित परीक्षा के आधार पर अगली प्रक्रिया के लिए 7 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।
इस भर्ती के माध्यम से 7090 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें से कॉन्स्टेबल जीडी मेल के लिए 2642 पद और कॉन्स्टेबल जीडी फीमेल के लिए 4444 आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें- BPSC TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, आज घोषित हो सकते हैं नतीजे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।