Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP PAT Admit Card 2025: मध्य प्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा इस डेट में होगी आयोजित

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:21 PM (IST)

    मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2025 का आयोजन राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 26 जुलाई को करवाया जाना है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    MP PAT Admit Card 2025 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (MP PAT) 2025 के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स तुरंत ही अपना प्रवेश पत्र MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा, किसी भी आवेदनकर्ता को पर्सनल रूप से डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा।

    परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट

    एमपी पैट 2025 एग्जाम का आयोजन 26 जुलाई को दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को सुबह 7 से 8 बजे के बीच में और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1 से 2 बजे के बीच में केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

    इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • एमपी पैट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
    • हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करें।
    • अब होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट में Test Admit Card - Pre-Agriculture Test (PAT) - 2025 पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड हल करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

    MP PAT Admit Card 2025 Download link

    परीक्षा के शहर

    एमपी पैट एग्जाम राज्य के 10 शहरों में स्थापित केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा। यह शहर भोपाल, इदौर, जबलपुर, सीधी, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम, नीमच और रीवा हैं।

    सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक