Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP NEET Counselling 2025: दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी, 16 सितंबर को आएगा अलॉटमेंट रिजल्ट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:35 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से दूसरे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उम्मीदवार 17 से 27 सितंबर के बीच मॉप अप राउंड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। दूसरे राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट 16 सितंबर को जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    MP NEET Counselling 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से MP NEET UG  Counselling 2025 दूसरे राउंड के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो मध्य प्रदेश के मेडिकल व डेंटल कॉलेज से एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। बता दें, MP NEET UG 2025 दूसरे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP NEET Counselling 2025: यहां देखें दूसरे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल

    • बची हुई सीट और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी- 10 सितंबर, 2025
    • च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग- 11 से 14 सितंबर, 2025 रात 11.59 बजे तक।
    • दूसरे राउंड की काउंसलिंग का अलॉटमेंट रिजल्ट जारी- 16 सितंबर, 2025
    • मेडिकल व डेंटल कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के लिए रिपोर्ट करना होगा- 17 से 24 सितंबर, शाम 6 बजे तक।
    • मॉप अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि- 17 सितंबर से 27 सितंबर, 2025

    ऐसे देखें शेड्यूल

    जो उम्मीदवार एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करना चाहते हैं, उन्हें यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • MP NEET UG 2025 दूसरे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर “Counselling Schedule” लिंक पर क्लिक करें।
    • अब दूसरे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
    • शेड्यूल देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: BPSC 71st Admit Card 2025: बीपीएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड, यहां bpsc.bihar.gov.in से करें तुरंत डाउनलोड

    comedy show banner
    comedy show banner