Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट की Date का ऐलान जल्द, परीक्षाफल की तैयारियों में जुटा MPBSE

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 07:55 AM (IST)

    उम्मीद की जा रही है कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षाओं के परिणाम (MPBSE MP Board Exam 10th 12th Results 2024) जल्द ही घोषित किया जाएगा। घोषणा की तारीख व समय को लेकर अधिसूचना MPSBE द्वारा जारी की जाएगी। साथ ही इस अधिसूचना में बोर्ड द्वारा परीक्षाफल देखे जाने के माध्यमों (वेबसाइट SMS आदि) की जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जाएगी।

    Hero Image
    MP Board Exam Results 2024: कॉपियों की जांच का काम 10 अप्रैल को पूरा किया जा चुका है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 को लेकर मध्य प्रदेश के 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित हाई स्कूल (कक्षा 10) एवं हायर सेकेंड्री (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा अगले सप्ताह के दौरान किए जाने की पूरी संभावना है। MPBSE से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉपियों की जांच का काम 10 अप्रैल को पूरा किया जा चुका है और इसके बाद परीक्षाफल (MP Board Exam 10th 12th Results 2024) तैयार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board 10th, 12th Results 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट की Date का ऐलान जल्द

    ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षाओं के परिणाम (MP Board 10th 12th Results 2024) जल्द ही घोषित किया जाएगा। घोषणा की तारीख व समय को लेकर अधिसूचना MPSBE द्वारा जारी की जाएगी। साथ ही, इस अधिसूचना में बोर्ड द्वारा परीक्षाफल देखे जाने के माध्यमों (वेबसाइट, SMS, आदि) की जानकारी आधिकारिक तौर पर दी जाएगी। परीक्षाफल घोषित किए जाने के बाद परीक्षार्थी इन माध्यमों से अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक (Mark Sheet) देख और प्रिंट कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - MP Board Result 2024 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं की कॉपियों की जांच आज पूरी, नतीजे 10 दिनों के भीतर

    बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया था। वहीं, कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किए गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार की परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है।

    यह भी पढ़ें - MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं एवं 8वीं कक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह हो सकता है जारी, 10th-12th रिजल्ट इन डेट्स में