Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं एवं 8वीं कक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह हो सकता है जारी, 10th-12th रिजल्ट इन डेट्स में

    मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 5th एवं 8th क्लास का रिजल्ट इसी सप्ताह में घोषित किये जाने की संभावना है। रिजल्ट घोषित होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मांगी गई डिटेल दर्ज कर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। 5वीं एवं 8वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच घोषित किया जा सकता है।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:17 PM (IST)
    Hero Image
    MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड 5th, 8th क्लास का रिजल्ट इसी सप्ताह हो सकता है घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 से 13 मार्च तक एवं 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 से 14 मार्च 2024 तक किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद बोर्ड की ओर से कॉपियों को मूल्यांकन किया जा चुका है। पिछले पैटर्न एवं रिपोर्ट्स के मुताबिक 5वीं एवं 8वीं क्लास का रिजल्ट 10th, 12th रिजल्ट से पहले घोषित किया जाता है। इसलिए अनुमान के मुताबिक 5th और 8th का रिजल्ट इसी सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां चेक कर सकेंगे परिणाम

    मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित होते ही आपको सबस पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाना होगा और जिस कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करना है उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) भरकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

    पिछले वर्ष इस डेट में घोषित हुए थे परिणाम

    पिछले शैक्षिक सत्र में मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से 15 मई को घोषित किये गए थे। बोर्ड परीक्षाओं में 11,79,883 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था और रिजल्ट 82.27 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इस वर्ष लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने की संभावना है।

    10वीं एवं 12वीं रिजल्ट इन डेट्स के बीच हो सकते हैं घोषित

    पिछले वर्ष 5वीं एवं 8वीं के रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट घोषित किये गए थे। अगर इस वीक में 5th एवं 8th का रिजल्ट घोषित हो जाता है तो 10th, 12th का रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल 2024 के मध्य कभी भी घोषित कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- MP Board Result 2024 Date: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट इन डेट्स में हो सकता है जारी, इन तरीकों से चेक कर पाएंगे परिणाम