Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board MPBSE 12th Result 2022: एमपी बोर्ड हायर सेकेंड्री के नतीजे जल्द, 12वीं के बाद ये हैं सरकारी नौकरी के विकल्प

    Check MPBSE MP Board 2022 10th/12th Results at mpbse.nic.in मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा हायर सेकेंड्री के परिणामों की घोषणा जल्द ही जानी है। नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट और जागरणजोश पर देख सकेंगे। इस बीच उम्मीदवार 12वीं के बाद सरकारी ने विकल्प जान सकते हैं।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 14 Apr 2022 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP Board MPBSE 12th Result 2022: एमपीबीएसई एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा जल्द ही कर देगा। भले ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेंड्री परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाने की तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड से प्राप्त जानकारियों के आधार पर प्रकाशति विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा इस माह के आखिर तक कर दी जाएगी। ऐसे में मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में सम्मिलित हुए 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी अपने परिणामों के लिए अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, mpbse.nic.in और आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें। इसके अतिरिक्त, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 जागरणजोश पर देखने के लिए लिंक

    12वीं के बाद ये हैं सरकारी नौकरी विकल्प

    ऐसे में जबकि एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा जल्द ही होने वाली है, ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो कि 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं, वे केंद्र व राज्य सरकारों में निकलने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इनमें से कुछ बड़ी भर्ती परीक्षाएं निम्नलिखित हैं, जिनके लिए लगभर हर साल हजारों नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है।

    यह भी पढ़ें - MPBSE MP Board 12th Result 2022 Date: इस समय तक घोषित हो सकते हैं मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे

    SSC CHSL परीक्षा

    केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और उनसे सम्बद्ध विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर वर्ष संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी होने वाले विज्ञापनों पर नजर रखें।

    IBPS क्लर्क परीक्षा

    एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 में सफल घोषित होने ऐसे सभी परीक्षार्थी जो कि 12वीं के बाद बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश के राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लेरिकल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल (आइबीपीएस) द्वारा हर वर्ष भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

    UPSC NDA परीक्षा

    इसके अतिरिक्त, एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 में ऐसे सभी सफल परीक्षार्थी जो कि रक्षा सेनाओं – इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी या इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होना चाहते हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इस परीक्षा के लिए अधिसूचना आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की जाती है।

    इन विकल्पों के अतिरिक्त उम्मीदवार राज्य सरकारों द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न सीधी भर्ती से भी 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पा सकते हैं। इनमें राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती, प्राइमरी टीचर की भर्ती, आदि शामिल हैं। हालांकि, इन सभी के लिए एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 में सफल घोषित होना आवश्यक है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जानी है।