Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board Exam 2024 Result: इस साल अप्रैल में घोषित होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट, स्टूडेंट्स नोट कर लें तारीख

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 03:16 PM (IST)

    मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in mpresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। फिलहाल बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। हाईस्कूल की परीक्षाएं इसी महीने खत्म हो जाएंगी। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा अगले महीने मार्च में खत्म होंगी। इसके साथ ही जल्द ही कांपियों का मूल्याांकन भी शुरू होगा।

    Hero Image
    Mp Board Exam 2024 Result: इस साल अप्रैल में घोषित होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट, स्टूडेंट्स नोट कर लें तारीख

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं इस वक्त आयोजित की जा रही हैं। 5 और 6 फरवरी से शुरू होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 28 फरवरी और 5 मार्च, 2024 को समाप्त हो जाएंगी। वहीं, इस बीच रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट में नतीजों की डेट को लेकर भी अपडेट दी गई है कि 15 अप्रैल, 2024 को रिजल्ट का एलान किया जाएगा। इसके लिए कांपियों का मूल्यांकन भी 22 फरवरी, 2024 को रिलीज किया गया था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    MP Board 10th, 12th Result 2024: पिछले साल मई में जारी हुए थे नतीजे 

    अगर ऐसा होता है तो इस साल बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम पिछले वर्षों के मुकाबले जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे, क्योंकि लास्ट ईयर यानी कि 2023 में ही 10वीं, 12वीं के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह में 23 तारीख को किया गया है।

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    MP Board Result 2024 Date: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे

    मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद ही नतीजे स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएंगे। 

     MP Board Result Date and time 2024: ये हैं पिछले वर्ष दसवीं, बारहवीं के टॉपर

    साल 2023 में दसवीं की परीक्षा में मृदुल पाल ने टॉप किया है। कक्षा 10 की मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर प्राची, कीर्ति प्रभा और स्नेहा लोढी रहीं थीं। वहीं, 12वीं नारायण शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया था।

    यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2024: हिंदी के पेपर के साथ शुरू हुईं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी