MP Board Exam 2024: हिंदी के पेपर के साथ शुरू हुईं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी
इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को 32 पेज की आंसर-शीट दी जाएगी। इसी कॉपी में स्टूडेंट्स को अपना पूरा पेपर सॉल्व करना होगा। अब इसलिए छात्र-छात्राओं को इस बात का ध्यान रखन होगा कि वे एक ही कॉपी के स्पेस को अच्छी तरह इस्तेमाल करके अपना पूरा पेपर कंप्लीट करें। 12 की परीक्षाएं 5 मार्च 2024 तक कंडक्ट कराई जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन यानी कि 05 फरवरी को दसवीं कक्षा के लिए हिंदी का पेपर आयोजित किया गया था। वहीं, आज 12वीं कक्षाओं के लिए भी वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस क्लास के लिए भी पहले दिन, 06 फरवरी, 2024 को हिंदी विषय का ही पेपर कंडक्ट कराया जा रहा है। इंटरमीडिएट कक्षा के लिए एग्जाम की शुरुआत सुबह 9 बजे से हो चुकी है और यह 12 बजे खत्म होगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 7 लाख 45 हजार से अधिक स्टूडेंट्स के शामिल होने के आसार हैं।
इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को 32 पेज की आंसर-शीट दी जाएगी। इसी कॉपी में स्टूडेंट्स को अपना पूरा पेपर सॉल्व करना होगा। अब इसलिए छात्र-छात्राओं को इस बात का ध्यान रखन होगा कि वे एक ही कॉपी के स्पेस को अच्छी तरह इस्तेमाल करके अपना पूरा पेपर कंप्लीट करें।
MP Board 10th Exam 2024: दसवीं में हिंदी का पेपर वायरल होने की उड़ी थी भ्रामक खबर
05 फरवरी को दसवीं कक्षा के लिए आयोजित हुई हिंदी विषय की परीक्षा को लेकर यह अपडेट सामने आई थी कि यह प्रश्न पत्र विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की तो मालूम हुआ कि यह प्रश्न पत्र बोर्ड के प्रश्न पत्र से मेल नहीं खाता है। यह पूरी तरह से भाम्रक खबर है। छात्र-छात्राओं को गुमराह किया गया है। इसलिए इस खबर को फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें किएमपी बोर्ड 10 की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक कंडक्ट कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2024: एक ही कॉपी में सॉल्व करना होगा पूरा पेपर, एमपी बोर्ड में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री आंसर-शीट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।