Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Board MPBSE 10th Result 2022 Date: मध्य प्रदेश 10वीं रिजल्ट डेट पर ताजा अपडेट के लिए स्टूडेंट्स यहां करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 02:28 PM (IST)

    MPBSE MP Board 10th Result Date 2022 मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education MPBSE) की ओर से आयोजित होने वाली दसवीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थीं। वहीं अब रिजल्ट जारी होगा।

    Hero Image
    MP Board 10th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं रिजल्ट जल्द होंगे घोषित

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MP Board MPBSE 10th Result 2022 Date: मध्य प्रदेश 10वीं रिजल्ट डेट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) दसवीं के परिणाम जल्द ही घोषित करेगा। बोर्ड नतीजों को जारी करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में ऑनलाइन मोड में घोषित करने की उम्मीद है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पर सटीक डेट की जानकरी करने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर विजिट करते रहें। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि बोर्ड ने अभी तक तिथियों के संबंध में केाई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण जोश पर रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    एमपी बोर्ड दसवीं के नतीजों के संबंध में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एमपी बोर्ड के नियंत्रक बलवंत वर्मा ने बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा होने में समय लगेगा। इसलिए, अब यह उम्मीद की जा रही है कि एमपीबीएसई कक्षा 10 वीं का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह तक ऑनलाइन मोड में घोषित होने की संभावना है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 18 लाख छात्र शामिल हुए हैं। वहीं एक बार नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च, 2022 तक आयोजित की गई थीं।

    MP Board 10th Result 2022: एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो 

    एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं। इसके बाद दिए गए एमपी बोर्ड परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब दिए गए लिंक में एमपी बोर्ड आवेदन संख्या और रोल नंबर दर्ज करें। इकसे बाद, एमपी बोर्ड परिणाम 2022 प्रदर्शित किया जाएगा। अब आगे के संदर्भ के लिए एमपी बोर्ड परिणाम 2022 डाउनलोड करें