MHT CET Result Date 2024: जल्द जारी होने वाला है महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे
स्टेट कॉमन एंट्रेस टेस्ट सेल की ओर से महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट (MHT CET) 2024 रिजल्ट अगले एक या दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन में जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 12 जून या उससे पहले जारी किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे नतीजे जारी होते ही ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर परिणाम की जांच कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट (MHT CET) 2024 का आयोजन 22 से 17 मई तक किया गया था। जिन भी उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में भाग लिया था उनको अब अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। स्टेट कॉमन एंट्रेस टेस्ट सेल की ओर से नतीजों को लेकर अधिसूचना के माध्यम से जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है जिसके मुताबिक परिणाम 12 जून तक या इससे पहले घोषित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट का लिंक ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर उपलब्ध करवाया जायेगा जहां आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे।
फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर जारी होगा परिणाम
एग्जाम संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी की गई थी जिस पर स्टूडेंट्स को आपत्ति दर्ज करने का मौका भी दिया गया था। इसके बाद सेल की ओर से गठित टीम द्वारा आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निस्तारण किया गया। अब परीक्षार्थियों के नतीजे फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किये जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी की जा सकती है।
कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- महाराष्ट्र सीईटी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर नतीजे जारी होते ही लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
स्टूडेंट्स को बता दें कि पीसीएम ग्रुप की परीक्षा 2 मई से 17 मई तक एवं पीसीबी ग्रुप की परीक्षा 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संपन्न हुई थीं। अब दोनों ही ग्रुप के रिजल्ट एक साथ जारी किये जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।