Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MHT CET 2025: शुरू हुए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें आखिरी तारीख सहित अन्य डिटेल

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 12:07 PM (IST)

    महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी महाराष्ट्र राज्य के बाहर के कैंडिडेंट्स (ओएमएस) और जम्मू-कश्मीर प्रवासी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1000 रुपये है। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग श्रेणी (एससी एसटी ओबीसी एसबीसी एसईबीसी ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए यह फीस 800 रुपये है। पीडब्ल्यूडी ट्रांसजेंडर (अन्य) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये ही है।

    Hero Image
    Maharashtra CET registration 2025: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2025) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर इस परीक्षा के लिए लिंक एक्टिव किया गया है। एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 है। हालांकि, 500 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करके आवेदक 16 से 22 फरवरी, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा का कार्यक्रम और प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। बता दें कि स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से सीईटी परीक्षा दो समूहों में आयोजित की जाएगी। इसके तहत, पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) और पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) ग्रुप।

    पीसीएम और पीसीबी दोनों ही ग्रुप के लिए परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। साथ ही परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली दोपहर 2 से 5 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। इस शिफ्ट के लिए परीक्षा दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी।

    Maharashtra Common Entrance Test Exam 2025: इन तारीखों में हो सकती है परीक्षा 

    वंबर में जारी टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार, पीसीबी ग्रुप की परीक्षा 9 से 17 अप्रैल, 2025 (10 और 14 अप्रैल, 2025 को छोड़कर) तक आयोजित होने की उम्मीद है। वहीं, एमएचटी सीईटी पीसीएम ग्रुप के लिए यह एग्जाम 19 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 (24 अप्रैल, 2025 को छोड़कर) तक कराया जा सकता है। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

    Maharashtra Common Entrance Test Registration 2025: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट  के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाना होगा। अब यहां एमएचटी सीईटी 2025 के लिए आवेदन पत्र लिंक का चयन करें। यहां आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक प्रमाण-पत्र प्रदान करें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन और विलंब शुल्क का भुगतान करके पंजीकरण करें। सबमिट बटन पर एंटर करने से पहले एक बार