MHT CET 2021 Exam Date: सितंबर में होगी एमएचटी सीईटी 2021 परीक्षा, दो चरणों में होगा एग्जाम
MHT CET 2021 Exam Date एमएचटी सीईटी परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से आयोजित होने वाली एमएचटी सीईटी परीक्षा 2021(MHT CET 2021) परीक्षा तिथियों की घोषणा हो गई है।

MHT CET 2021 Exam Date: एमएचटी सीईटी परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से आयोजित होने वाली एमएचटी सीईटी परीक्षा 2021(MHT CET 2021) परीक्षा तिथियों की घोषणा हो गई है। इसके अनुसार टेक्निकल कोर्सेज के लिए यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। टेक्निकल एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम फर्स्ट सेशन- 4 सितंबर से 10 सितंबर, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं टेक्निकल एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम सेकेंड सेशन 14 सितंबर से 20 सितंबर, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।
इन तिथियों में होगी परीक्षा
मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, आर्किटेक्चर, होटल मैनेजमेंट, एमएचसीईटी- 26 अगस्त, 2021
टेक्निकल एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम फर्स्ट सेशन- 4 सितंबर से 10 सितंबर, 2021
टेक्निकल एजुकेशन एंट्रेंस एग्जाम सेकेंड सेशन- 14 सितंबर से 20 सितंबर, 2021
वोकेशनल एंट्रेंस एग्जाम इन एजुकेशन- 28 अगस्त; 2021
एलएलबी एंड बीएड परीक्षा- 17 सितंबर,2021
टेक्नकिल कोर्सेज के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके तहत 4 से 10 सितंबर और दूसरा चरण 14 से 20 सितंबर तक का होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड (सीबीटी) मोड में होगा। वहीं इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट सहित अन्य प्रोगाम के लिए परीक्षाएं 26 अगस्त से होंगी। इसके अलावा मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, आर्किटेक्चर एंड होटल मैनेजमेंट कोर्सेज की परीक्षाएं भी 26 अगस्त से होगी। वहीं एलएलबी कोर्सेज के लिए सीईटी 16 सितंबर से शुरू होगी। उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य और कला में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए इस साल सीईटी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। हालांकि, वोकेशनल कोर्स, मैनेजमेंट कोर्स और लॉ कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्रों को सीईटी देना अनिवार्य होगा।
महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, मुंबई के माध्यम से इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, एग्रीकल्चर और वोकेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए MHT-CET-2021 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा महाराष्ट्र राज्य के भीतर और देश के बाहर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।