Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra SSC Result 2025 OUT: महाराष्ट्र बोर्ड 10th रिजल्ट घोषित, लिंक mahresult.nic.in पर होगा एक्टिवेट, डाउनलोड करें मार्कशीट

    Updated: Tue, 13 May 2025 01:28 PM (IST)

    महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आज यानी 13 मई को दोपहर 1 बजे Maharashtra Board 10th Result 2025 घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स या उनके माता पिता ऑफिशियल वेबसाइट डिजिलॉकर एप या पोर्टल से नतीजे चेक कर सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए रोल नंबर एवं मां का पहला नाम दर्ज करना होगा।

    Hero Image
    Maharashtra SSC Result 2025 जारी, यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर आज दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (Maharashtra 10th Result 2025) रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है जिसके बाद डायरेक्ट लिंक महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। अब छात्र-छात्राएं रोल नंबर एवं मां का नाम दर्ज करके मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से चेक करें रिजल्ट

    छात्रों को बता दें कि वे रिजल्ट जारी होते ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट mahahsscboard.in एवं sscresult.mahahsscboard.in पर लगा दिया गया है। आप इसमें से किसी भी साइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी नतीजे उपलब्ध करवाए गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता डिजिलॉकर पोर्टल या एप का इस्तेमाल करके नतीजे चेक कर सकते हैं।

    रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी

    बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ ही राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी की गई है। जो छात्र-छात्राएं टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाएंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।

    परिणाम चेक करने की स्टेप्स

    • महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • इसके बाद आपको View SSC Result रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको रोल नंबर एवं मां का पहला नाम दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • जानकारी सबमिट होते ही स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    कम अंक मिलने पर कॉपी की फिर से करा सकेंगे जांच

    यदि किसी छात्र या छात्रा को यदि उसकी उम्मीद से कम अंक प्राप्त होते हैं तो वे इसके लिए अपनी कॉपियों की फिर से जांच (Rechecking) और फिर मूल्यांकन (Revaluation) करा सकेंगे। इसके लिए डेट्स आदि की अपडेट MSBSHSE द्वारा आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर प्रदान की जाएगी।

    इसके अतिरिक्त अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग ले सकेंगे। कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के बाद लिए जायेंगे।

    यह भी पढ़ें- CBSE Board Result 2025 LIVE: बड़ी खबर, सीबीएसई 10th 12th रिजल्ट जारी, पढ़ें पूरी अपडेट