Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maharashtra SET 2020 answer key: महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2021 04:10 PM (IST)

    Maharashtra SET 2020 answer key सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) ने स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट (state-level elig ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Maharashtra SET 2020 answer key: महाराष्ट्र सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी

    Maharashtra SET 2020 answer key: महाराष्ट्र सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) ने स्टेट लेवल एलिजिबिलिटी टेस्ट (state-level eligibility test, SET 2020) परीक्षा के लिए आंसर-की जारी कर दी है। ऐसे में परीक्षा के स्कोर जानने के उत्सुक उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को setexam.unipune.ac.in/AnswerKeySet.aspx पर जाकर लॉगइन करना होगा। उम्मीदवार यहां अपनी जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि MH SET आंसर की 2020, 29 जनवरी, 2021 शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। महाराष्ट्र आसंर-की में सभी सेटों का सही उत्तर है।

    इस डायरेक्ट लिंक से आंसर-की करें डाउनलोड 

    वहीं अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि उनका आंसर सही तरह से चेक नहीं हुआ है तो वह 5 फरवरी, 2021 तक आपत्तियां उठा सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि उसको एमएच सेट आंसर-की को1000 प्रति प्रश्न देना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

    महाराष्ट्र SET 2020 परीक्षा- 27 दिसंबर, 2020

    MH SET प्रोविजनल आंसर- की- 22 जनवरी, 2021

    आसंसर- की उपलब्धता की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2021

    महाराष्ट्र सेट आंसर- की चुनौती की तारीख 22 जनवरी - 5 फरवरी, 2021

    Maharashtra SET answer key 2020: आंसर की ऐसे करें चेक

    महाराष्ट्र SET परीक्षा की आंसर-की जांचने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार MH SET उत्तर कुंजी 2020 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपने प्रश्न पुस्तिका के अनुसार सेट (A / B / C / D) चुनें। आपके सामने आंसर-की का पीडीएफ खुलकर सामने आ जाएगा। इसके बाद आंसर-की पीडीएफ को डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।

    बता दें कि महाराष्ट्र में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।