Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra HSC Toppers 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, नहीं जारी हुई टॉपर्स लिस्ट

    Updated: Tue, 21 May 2024 01:38 PM (IST)

    MSBSHSE आज यानी मंगलवार 21 मई 2024 को दोपहर 1 बजे फरवरी-मार्च 2024 के दौरान विभिन्न घोषित तारीखों पर आयोजित हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए। परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही साथ बोर्ड द्वारा पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी 12वीं की टॉपर्स लिस्ट (MSBSHSE Maharashtra HSC 12th Toppers 2024) की जारी नहीं की गई है।

    Hero Image
    Maharashtra HSC 12th Toppers 2024: 15 लाख स्टूडेंट्स के लिए आज जारी हुए परिणाम।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एण्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) द्वारा हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी मंगलवार, 21 मई 2024 को जारी किए गए हैं। बोर्ड द्वारा सोमवार, 20 मई को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार महाराष्ट्र HSC रिजल्ट की घोषणा आज दोपहर 1 बजे की जानी थी। आमतौर पर परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही साथ बोर्ड द्वारा अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची (Toppers List) भी जारी की जाती रही है। हालांकि, पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी MSBSHSE द्वारा 12वीं की टॉपर्स लिस्ट (Maharashtra HSC 12th Toppers 2024) की जारी नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra HSC 12th Result 2024 Link

    Maharashtra HSC 12th Result 2024: परिणाम mahresult.nic.in पर करें चेक

    दूसरी तरफ, जो छात्र-छात्राएं MSBSHSE द्वारा फरवरी-मार्च 2024 के दौरान विभिन्न घोषित तारीखों पर आयोजित महाराष्ट्र बोर्ड HSC के विभिन्न स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, आदि) की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम औपचारिक ऐलान के बाद आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mahresult.nic.in पर एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए लिंक सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करके परिणाम देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Maharashtra Board Result 2024: आज घोषित होंगे महाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्ट, MSBSHSE ने जारी किया नोटिस

    Maharashtra HSC 12th Result 2024: स्टूडेंट्स की डिजिटल मार्कशीट होगी जारी

    इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें MSBSHSE द्वारा उनके मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। HSC स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट को डिजीलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in पर या इसके मोबाइल ऐप्लीकेशन पर अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - Maharashtra Board 12th Result 2024 LIVE: आज महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट घोषित, mahresult.nic.in पर चेक करें नतीजे