Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MAH MBA CET 2024 Exam: महाराष्ट्र एमबीए सीईटी एग्जाम शेड्यूल हुआ रिवाइज्ड, अब इन डेट्स में होगी परीक्षा

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 12:42 PM (IST)

    एमबीए सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है। हॉल टिकट एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य विवरण उपलब्ध कराने होंगे। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

    Hero Image
    MAH MBA CET 2024 Exam: महाराष्ट्र एमबीए सीईटी एग्जाम शेड्यूल हुआ रिवाइज्ड, अब इन डेट्स में होगी परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र एमबीए सीईटी एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है। स्टेट स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा 9, 10 और 11 मार्च, 2024 को कंडक्ट कराया जाएगा। हालांकि, पहले यह एग्जाम सिर्फ दो दिन यानी कि 9 और 10 मार्च, 2024 को होना है, लेकिन अब यह तीन दिन यानी कि नौ, दस और ग्यारह मार्च को होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जारी सूचना के अनुसार, एमबीए/एमएमएस सीईटी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी संबंधित उम्मीदवारों और अभिभावकों को ध्यान देना चाहिए कि यह कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 09, 10 और 11 मार्च, 2024 को स्टेट और उसके बाहर आयोजित किया जाएगा।

    एमबीए सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है। हॉल टिकट एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य विवरण उपलब्ध कराने होंगे। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।  

    MAH MBA CET 2024 Exam: महाराष्ट्र एमबीए सीईटी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स   

    महाराष्ट्र एमबीए सीईटी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाना होगा। अब होम पेज पर दिख रहे एमबीए/एमएमएस सीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पूछी गई डिटेल्स एंटर करनी होगी। अब आपके सामने प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएगा। अब अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: SSC CHSL Final Result 2023: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, ये है चेक करने का आसान तरीका

    यह भी पढ़ें: टॉप यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन मिलना होगा आसान, बस सीयूईटी यूजी फाॅर्म भरते वक्त न करें ये गलतियां