Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SSC CHSL Final Result 2023: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, ये है चेक करने का आसान तरीका

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 10:59 AM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग ने 27 सितंबर 2023 को सीएचएसएल भर्ती परीक्षा टियर-I के परिणाम घोषित किए। फर्स्ट टियर में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को टियर 2 परीक्षा में शामिल होना था जो कि 2 और 10 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी। वहीं अब फाइनल नतीजों का एलान कर दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC CHSL Final Result 2023: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, ये है चेक करने का आसान तरीका

    एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की राह देख रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2023 का फाइनल परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रिलीज किया गया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारी चयन आयोग ने 27 सितंबर, 2023 को सीएचएसएल भर्ती परीक्षा टियर-I के परिणाम घोषित किए। फर्स्ट टियर में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को टियर 2 परीक्षा में शामिल होना था, जो कि 2 और 10 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी। वहीं, अब फाइनल नतीजों का एलान कर दिया गया है। अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।  

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    SSC CHSL Final Result 2023: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2023 - Declaration of Final Result', 2023 घोषणा लिंक पर क्लिक करें। परिणाम की एक पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब सूची में अपना नाम जांचें। भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    जेई भर्ती के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन 

    बता दें कि आयोग इसके अलावा, आज जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। जारी हुए कैलेंडर के अनुसार SSC आज जेई नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, इस संबंध में ताजा अपडेट की जांच करने के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें: SSC JE Recruitment 2024: जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए एसएससी आज जारी कर सकता है नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल