Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: दीपिका पादुकोण ने स्टूडेंट्स से कहा- खुद को चैलेंज करें, बेहतर मेंटल हेल्थ के लिए पर्याप्त नींद लें
Live Pariksha Pe Charcha 2025 Latest Updates: आज दूसरा एपिसोड लाइव होने से पहले बीते दिन इससे जुड़ा एक टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें छात्र-छात्राएं एक्ट्रेस के साथ मेंटल हेल्थ पर बातचीत करते नजर आए थे। वहीं, एक्ट्रेस ने भी स्टूडेंट्स कहतीं नजर आई थीं कि- स्टूडेंट्स अपनी भावाओं को दबाएं नहीं ब्लकि एक्सप्रेस करें।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। परीक्षा पे चर्चा का दूसरा एपिसोड बस कुछ देर में शुरू किया जाएगा। इस एपिसोड में, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करेंगी। साथ ही यह बताएंगी कि, कैसे छात्र-छात्राएं अपनी लाइफ में स्ट्रेस को दूर रख सकते हैं। इसके अलावा, वे अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में भी बात करती नजर आएंगी, जैसे- उनकी लाइफ में एक फेज ऐसा आया था, जब उन्हें डिप्रेशन हुआ था। इसी तरह एक्ट्रेस कई अन्य मुद्दों पर बात करेंगी।
यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha में Deepika Padukone ने स्कूलों के दिन से लेकर डिप्रेशन तक पर की खुलकर बात, आज आएगा एपिसोड
Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद
दीपिका पादुकोण ने शो में बतौर गेस्ट आमंत्रित करने के लिए दर्शकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: डिप्रेशन पर बात कीजिए
स्कूल के बाद स्पोर्ट्स, मॉडलिंग और फिर फिल्में। एक दिन आया कि काम करते-करते मैं बेहोश हो गई। मुझे पता चला कि डिप्रेशन में थी। इसके बाद, मेरी मम्मी ने साइकलॉजिस्ट को फोन किया। इसके बाद,मैंने बात करना शुरू किया और फिर मैं हल्का महसूस करने लगी। इसलिए बात करना बेहद जरूरी है।
Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: पैरेंट्स ने कभी नहीं डाला नंबर्स का दबाव
दीपिका ने कहा- मेरे पैरेंट्स ने कभी भी मुझ पर नंबरों को लेकर दबाव नहीं डाला। ऐसे में अभिभावकों से भी यह कहना चाहूंगी कि, अपने बच्चे की क्षमता को पहचानें।
Pariksha Pe Charcha Episode 2 Live: दीपिका ने स्टूडेंट्स के साथ खेला ये गेम
दीपिका पादुकोण ने इस प्रोग्राम के दौरान एक बेहद रोचक खेल भी खेला। अभिनेत्री ने स्टूडेंट्स से कहा, पांच ऐसी चीजें बताएं जिन्हें आप अभी देख सकते हैं। चार ऐसी चीजें जिन्हें आप अभी छू सकते हैं। 3 ऐसी चीजें जिन्हें आप सुन सकते हैं। साथ ही 2 ऐसी चीजें जिन्हें आप सूंघ सकते हैं। इसके अलावा, 1 ऐसी चीज जिसे आप टेस्ट कर सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: दीपिका ने बच्चों से कराई एक्टिविटी
दीपिका ने इस कार्यक्रम के दौरान, स्टूडेंट्स को एक्टिविटी भी करवाई। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से कहा कि, वे अपनी एक स्ट्रेंथ के बारे में लिखें।
Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: कहां देख सकते हैं यह एपिसोड
परीक्षा पे चर्चा 2025 का दूसरा एपिसोड सभी सरकारी पोर्टलों पर, जैसे- शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब चैनल, माईगॉव इंडिया, पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल, दूरदर्शन चैनलों और रेडियो चैनलों, एफएम चैनल पर लाइव प्रसारण के माध्यम से देख सकते हैं।
Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: खुद को करते रहें चैलेंज
दीपिका ने छात्र-छात्राओं से बात करते हुए कहा कि, हमेशा सोचों कि हम कैसे अच्छा कर सकते हैं। खुद को चैलेंज करते रहो।
Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: मैथ्स में कमजोर हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण ने कार्यक्रम की शुरुआत में, अपने स्कूलों के दिनों को याद करते हुए कहा, "मैं बहुत शरारती बच्ची थी। मैं हमेशा टेबल, कुर्सियों और सोफों पर चढ़ जाती थी। इसके बाद उन्होंने परीक्षा की तैयारी के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि, "मैं परीक्षा के दौरान बेहद तनावग्रस्त हो जाती थी, खासकर इसलिए क्योंकि मैं गणित में कमजोर थी। गणित में मैं आज भी वीक हूं।