LIVE JAC 12th Result 2024: इन लिंक से देखें झारखण्ड बोर्ड इंटर रिजल्ट, सभी स्ट्रीम के नतीजे एक साथ घोषित
रोल नंबर और रोल से देखें नतीजे। झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के विज्ञान (Science), कला (Arts) और वाणिज्य (Commerce) वर्गों (Streams) की इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों (Live Jharkhand Board JAC 12th Result 2024 Updates) की घोषणा का इंतजार मंगलवार को समाप्त हो गया। परिणाम jacresults.com पर देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 पर बड़ी खबर। झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के विज्ञान (Science), कला (Arts) और वाणिज्य (Commerce) वर्गों (Streams) की इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। JAC की तरफ से साझा की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार झारखण्ड इंटरमीडिएट परीक्षाफल (Live Jharkhand Board JAC 12th Result 2024 Updates) की घोषणा आज यानी मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 को 12 बजे से पहले की गई। इस क्रम में JAC द्वारा 12वीं के नतीजों की तारीख व समय (Date and Time) के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी।
झारखण्ड बोर्ड द्वारा इंटर के सभी वर्गों के नतीजे एक साथ घोषित किए गए।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा हो जाने के बाद अब स्टूडेंट्स अपना परिणाम रिजल्ट पेज पर रोल नंबर और रोल कोड की डिटेल भरकर सबमिट करके देख सकते हैं।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इस बार की परीक्षा में कला वर्ग के छात्र-छात्राएं सबसे आगे हैं। कला वर्ग में 93.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि कॉमर्स में 90.60 फीसदी और साइंस में 72.7 फीसदी छात्र-छात्राए पास घोषित किए गए हैं।
स्टूडेंट्स को अपना परिणाम देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड को भरकर सबमिट करना होगा।
जैक 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम रोल नंबर और रोल कोड के माध्यम से देख सकेंगे।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है।
झारखण्ड बोर्ड द्वारा 12वीं रिजल्ट लिंक आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर एक्टिव किया जाना है।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार समाप्त हो गया है। JAC द्वारा नतीजे अब जारी किए जाएंगे।
JAC द्वारा झारखण्ड बोर्ड इंटर के सभी वर्गों के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे।
दूसरी तरफ, यदि कोई छात्र या छात्रा अधिकतम 2 विषयों में फेल होता है तो वह विशेष परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। हालांकि, इसके पहले उसे अपनी कॉपियों की स्क्रूटिनी भी करानी चाहिए।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा से पहले ही JAC की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है।
यदि किसी छात्र या छात्रा के मार्क्स उसकी उम्मीद से कम आते हैं तो वे अपनी कॉपियों की स्क्रूटिनी करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अपडेट JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राएं अधिकतम 2 विषयों में विशेष परीक्षा देकर भी दोबारा प्रयास कर सकते हैं।
यदि सही रोल नंबर दर्ज करने पर भी परिणाम नहीं दिखता है तो छात्र-छात्राओं को कुछ देर फिर से प्रयास करना चाहिए। कई बार तकनीकी समस्याओं के चलते भी रिजल्ट नहीं दिखता है।
औपचारिक ऐलान हो जाने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर झारखण्ड बोर्ड इंटर के परिणाम को छात्र-छात्राएं एजुकेशन पोर्टल, Jagranjosh.com पर एक्टिव 12वीं और 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी देख सकते हैं।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद एक ही बार में परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर अपना रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करने से पहले इसकी फिर से जांच कर लेनी चाहिए। कई बार जल्दबाजी में गलत रोल नंबर दर्ज हो जाता है और परिणाम नहीं दिखता।
झारखण्ड बोर्ड द्वारा इंटर के सभी वर्गों के परिणाम इस साल एक साथ जारी किए जाने किए जाने हैं। बता दें कि पूर्व वर्षों में इन नतीजों की घोषणा अलग-अलग की जाती रही है।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा आज सुबह 11 बजे की जानी है।
झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी मंगलवार, 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। इसके बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। औपचारिक ऐलान हो जाने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर झारखण्ड बोर्ड इंटर के परिणाम को छात्र-छात्राएं एजुकेशन पोर्टल, Jagranjosh.com पर एक्टिव 12वीं और 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी देख सकते हैं।
झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट कल सुबह 11 बजे जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही आप वेबसाइट पर जाकर या यहां से अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।
स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि जो मार्कशीट आप ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे वे ओरिजिनल मार्कशीट नहीं होगी। ओरिजिनल मार्कशीट आपको कुछ दिन बाद अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र मार्कशीट की प्रति ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पायेंगे। इसके बाद वे इसमें अपने पर्सनल डिटेल के अलावा हर विषय में प्राप्तांक और पूर्णांक. डिवीजन, पास या फेल, रोल नंबर सहित अन्य डिटेल चेक कर सकेंगे।
अगर आपको कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग लेना है तो रिजल्ट के कुछ दिन बाद बोर्ड की ओर से फॉर्म जारी किये जायेंगे जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे।
अगर कोई छात्र एक या दी विषय में फेल हो जाता है तो भी उसे परेशान नहीं होना है। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट एग्जाम आयोजित किये जाते हैं जिसमें शामिल होकर आप पास हो सकते हैं और अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं।
अगर कोई छात्र किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो वे स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वे अपनी कॉपी को रीचेक/ पुनर्मूल्यांकन करवा सकते हैं।
जैक बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके बाद अब कल सुबह 11 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट ही घोषित कर दिया जाएगा।
जैक बोर्ड 12th में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को एजुकेशन मिनिस्ट्री की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
जैक बोर्ड 12th में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को एजुकेशन मिनिस्ट्री की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
झारखण्ड बोर्ड 12th रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- JAC 12th Topper List 2024: झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट के साथ आएगी टॉपर्स लिस्ट, नतीजे कल 11 बजे होंगे जारी
झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा इंटर के नतीजे मंगलवार, 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद परिणाम लिंक को सुबह 11 बजे के बाद आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव किया जाएगा।
झारखण्ड बोर्ड द्वारा 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन सुबह 11 बजे किया जाएगा।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा JAC ने सोमवार, 29 अप्रैल 2024 को एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी करके की।
जैसा की उम्मीद की जा रही थी JAC ने इंटरमीडिएट परीक्षाफल की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। परिणाम कल यानी मंगलवार, 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा।
झारखण्ड बोर्ड द्वारा इंटर के सभी वर्गों के परिणाम इस साल एक साथ जारी किए जाने की संभावना है। बता दें कि पूर्व वर्षों में इन नतीजों की घोषणा अलग-अलग की जाती रही है।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद अपना परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर विजिट करना होगा। फिर इस पोर्टल पर अपनी कक्षा और वर्ग के परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करके परिणाम देख सकेंगे।
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि झारखण्ड बोर्ड द्वारा 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद परिणाम लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर एक्टिव किया जाएगा।
स्टूडेंट्स को झारखण्ड 12वीं रिजल्ट के अपडेट के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
झारखण्ड इंटरमीडिएट परीक्षाफल जारी किए जाने की तारीख को लेकर परिषद के अध्यक्ष ने 19 अप्रैल को मैट्रिक नतीजे जारी करते समय जानकारी साझा की थी कि 12वीं के परिणाम भी अगले 10 दिनों में घोषित कर दिए जाएंगे। इस क्रम में उम्मीद की जा रही है कि JAC द्वारा इंटर के नतीजे 30 अप्रैल तक जारी किए जाने की पूरी उम्मीद है।
झारखण्ड अधिविद्य परिषद (JAC) द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षाफल जारी किए जाने की तिथि व समय की जानकारी के लिए अधिसूचना आज यानी सोमवार, 29 अप्रैल को जारी की जा सकती है।
झारखण्ड बोर्ड इंटर के रिजल्ट की घोषणा का इंतजार खत्म हो चुका है। JAC द्वारा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के विज्ञान, कला और वाणिज्य वर्गों की इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा अब कभी भी की जा सकती है।