LIC AAO Admit Card 2025: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का एडमिट कार्ड जारी, 03 अक्टूबर को होगी परीक्षा
एलआईसी की ओर से LIC AAO AE 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाक ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) की ओर से एलआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) एवं असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार LIC AAO AE 2025 भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 760 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 410 पद एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए और 350 पद असिस्टेंट इंजीनियर के लिए आरक्षित किए गए हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
एलआईसी की ओर से एलआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) एवं असिस्टेंट इंजीनियर की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 03 अक्टूबर, 2025 को कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 08 नवंबर, 2025 को किया जाएगा।
LIC AAO Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एलआईसी की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर सभी उम्मीदवारों को "LIC AAO Admit Card 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।