Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KVS Admissions 2025: केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका एवं कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:34 AM (IST)

    केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से बाल वाटिका 1 व 3 और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 21 मार्च तक जारी रहेगी। ऐसे माता पिता जो अपने बच्चों को केवीएस में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। कक्षा 1 के लिए पहली लिस्ट 25 एवं बाल वाटिका के लिए 26 मार्च को जारी होगी।

    Hero Image
    KVS Admissions 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से बाल वाटिका 1 व 3 और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी माता-पिता अपने बच्चों को केवीएस में दाखिला दिलवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से kvsangathan.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। ध्यान रखें कि फॉर्म 21 मार्च 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

    केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए बच्चे की हालिया पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

    कक्षा के अनुसार आयु सीमा

    बाल वाटिका 1 में प्रवेश के लिए आयु 3 से 4 वर्ष
    बाल वाटिका 2 में प्रवेश के लिए आयु 4 से 5 वर्ष
    बाल वाटिका 3 में प्रवेश के लिए आयु 5 से 6 वर्ष
    कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 6 से 8 वर्ष

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • केवीएस एडमिशन के लिए अभिभावकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) लिंक पर क्लिक करना है।
    • अब यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी है।
    • इसके बाद Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
    • माता-पिता ध्यान रखें कि एडमिशन के लिए आवेदन करने पर आपको किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है।

    एडमिशन प्रॉसेस

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद केवीएस की ओर से प्रोविजनल लिस्ट जारी की जाएगी। कक्षा 1 के लिए पहली लिस्ट 25 मार्च एवं बाल वाटिका के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट 26 मार्च 2025 को जारी की जाएगी। जिन भी बच्चों का नाम इस लिस्ट में शामिल होगा उनको केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा। माता-पिता को तय तिथियों के अंदर एडमिशन की आगे की प्रक्रिया स्कूल में पूरी करनी होगी।

    यह भी पढ़ें- Free Boarding School: फ्री बोर्डिंग स्कूल में अपने बच्चे को कैसे दिला सकते हैं प्रवेश, यहां जानें पूरी डिटेल