Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई एडवांस्ड एग्जाम में कोटा के रजित गुप्ता बने ऑल इंडिया टॉपर, कहा- मेरी सफलता की कुंजी है खुशी

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 03:47 PM (IST)

    आईआईटी दिल्ली जोन के रजित ने 360 में से 332 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान (AIR-1) प्राप्त किया है। अपनी सफलता से उत्साहित रजित ने एग्जाम तैयारियों को लेकर बताया कि उन्होंने कभी भी सख्त शेड्यूल का पालन नहीं किया क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव बनता है। इसलिए मैं तभी पढ़ता था जब मेरा मन करता था।

    Hero Image
    Kotas Rajit Gupta became All India topper in JEE Advanced.

    नई दिल्ली। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2025 के रिजल्ट में रजित गुप्ता ने टॉप किया है। आईआईटी दिल्ली जोन के रजित ने 360 में से 332 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस साल की परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर द्वारा कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी सफलता से उत्साहित रजित ने कहा कि खुशी मेरी सफलता की कुंजी है। मैं हर स्थिति में खुश रहता हूं। मैं पढ़ाई के लिए कभी भी सख्त शेड्यूल का पालन नहीं करता था, क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव बनता है। इसलिए मैं तभी पढ़ता था जब मेरा मन करता था, लेकिन मैं जितने समय भी पढ़ता था, अच्छी तरह से पढ़ता था। रजित ने देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर कॅरियर सिटी कोटा नाम एक बार फिर विश्व पटल पर रोशन किया। वे कोटा के रहने वाले हैं। इससे पहले जेईई मेन जनवरी सेशन में 100 परसेन्टाइल एवं जेईई मेन अप्रैल सेशन में भी ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल कर उन्होंने कोटा का मान बढ़ाया था। रजित ने 10वीं कक्षा 96.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी।

    एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट राजित ने कहा कि एलन में पढ़ाई के दौरान सबसे ज्यादा फोकस रहता था कि गलतियों को रिपीट नहीं करूं, क्योंकि गलतियां दूर होने से ही आपकी सब्जेक्ट में नींव मजबूत होती है। मेरा की ऑफ सक्सेस है, हैप्पीनेस। हर हाल में खुश रहता हूं। जब भी मौका मिलता है तो कॉलोनी के बच्चों के साथ खेलता हूं। अपनी तैयारी को लेकर कॉन्फिडेंट रहता हूं। हालांकि, मैंने कभी पढ़ाई को लेकर स्ट्रिक्टली शेड्यूल फॉलो नहीं किया, क्योंकि इससे बिना मतलब प्रेशर पड़ता है। इसलिए जब मन होता था, तभी पढ़ता था लेकिन जितनी देर भी पढ़ता था, वो अच्छे से पढ़ता था। डाउट्स क्लीयर करने के बाद ही टॉपिक में आगे पढ़ता था। मेरा मुख्य ध्यान इस बात पर था कि मुझे गलतियां नहीं दोहरानी चाहिए, क्योंकि गलतियों को दूर करने पर ही आपके विषय की नींव मजबूत होती है।

    जेईई जैसे एग्जाम की तैयारी के लिए के लिए एलन परफेक्ट इंस्टीट्यूट है। यहां टीचर्स की गाइडलाइंस और एलन के स्टडी मैटेरियल के अलावा आपको कहीं भी ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है। फिलहाल जेईई एडवांस्ड पर फोकस है। पिता दीपक गुप्ता बीएसएनएल में उपमंडल अभियंता एवं मां डॉ श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में होम साइंस सब्जेक्ट की प्रोफेसर हैं।

    1994 में पिता की आरपीईटी में एलन कोटा से 48वीं रैंक, अब बेटे की एलन कोटा से जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 1

    जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट इस बार कॅरियर सिटी कोटा के लिए काफी खास है। कोटा के कोचिंग संस्थानों से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने नीट एवं जेईई एडवांस्ड में काफी बार ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब कोटा के स्थानीय विद्यार्थी ने इस उपलब्धि को हासिल किया हो। जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर चुके एलन के स्टूडेंट रजित गुप्ता कोटा के महावीर नगर में रहते हैं।

    रजित के परिवार में सफलता का यह क्रम नया नहीं हैं। परिवार में शुरू से पढ़ाई व अनुशासन का माहौल मिला। रजित के पिता दीपक गुप्ता भी 1994 में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट रह चुके हैं। उन्होनें एलन से राजस्थान प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (आरपीईटी) की तैयारी की और 48वीं रैंक हासिल की। रजित के पिता दीपक ने बताया कि मैं खुद एलन के निदेशक डॉ बृजेश माहेश्वरी सर से पढ़ा हुआ हूं। हमारे समय में आईआईटी का उतना क्रेज नहीं था। उस समय राजस्थान में तीन ही इंजीनियरिंग कॉलेज थे इसलिए आरपीईटी काफी प्रतिष्ठित एग्जाम माना जाता था। मैंने कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की फिर एनआईटी प्रयागराज (उस समय इलाहबाद) से एमटेक की। फिलहाल बीएसएनएल में उपखंड अभियंता हूं।

    दीपक गुप्ता ने कहा कि मैंने भी एलन से शिक्षा ली थी, तब मैं एलन की प्रभावी और प्रभावशाली टीचिंग मैथेडोलॉजी से परिचित था, इसलिए जब मेरे बेटे को जेईई की तैयारी के लिए दाखिला दिलाने का समय आया, तो मैंने संस्थान के बारे में कोई दूसरा विचार नहीं किया। उन्होंने कहा, मैंने अपने बेटे की प्रतिभा और एलन की पढ़ाई पर भरोसा करते हुए तुरंत ही उसे जेईई की कोचिंग के लिए एलन कोटा में दाखिला दिला दिया।

    यह भी पढ़ें- JEE Advanced Topper List: जेईई एडवांस रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी, IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने हासिल की AIR-1