Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced Topper List: जेईई एडवांस रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी, IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने हासिल की AIR-1

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:53 AM (IST)

    जेईई एडवांस रिजल्ट जारी हो गया है। नतीजों के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी हो गई है। IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने AIR 1 व हिसार हरियाणा के सक्षम जिंदल ने ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। दोनों ही स्टूडेंट्स ने कोटा से जेईई एडवांस की तैयारी की है। JoSAA काउंसिलिंग 6 चरणों में पूरी होगी जिसकी डिटेल आप यहां से हासिल कर सकते हैं।

    Hero Image
    JEE Advanced Topper List 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से जेईई एडवांस रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। विश्व की दूसरी सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक हासिल करके ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। रजित कोटा के महावीर नगर क्षेत्र के निवासी हैं और उन्होंने एग्जाम की तैयारी भी कोटा से ही की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटा के इंस्टीट्यूट्स का दिखा दबदबा

    रजित गुप्ता के अलावा कोटा से ही तैयारी करने वाले सक्षम जिंदल को AIR 2 हासिल हुई है। सक्षम ने जेईई मेन 2025 में भी 100 परसेंटाइल स्कोर किया था और ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल की थी। सक्षम मूल रूप से हरियाणा के हिसार निवासी हैं, लेकिन 2 सालों से कोटा में रहकर ही वे तैयारी कर रहे थे। इन दोनों के अलावा कोटा से तैयारी करने वाले कई स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया है।

    स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड

    आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए यहां पर रिजल्ट के लिंक के साथ ही स्टेप्स भी दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आप आसानी से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    • जेईई एडवांस रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर JEE (Advanced) 2025 Result के लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    JEE (Advanced) 2025 Results [Link]

    JoSAA काउंसिलिंग 6 चरणों में होगी संपन्न

    जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया तीन से 28 जुलाई तक छह चरणों में संपन्न होगी। काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण और विकल्प 3 जून से 12 जून तक भरे जायेंगे। मॉक सीट आवंटन 1- 9 जून को, मॉक सीट आवंटन 2- 11 जून को होगा। अंतिम विकल्प लॉक करने की लास्ट डेट 12 जून है। राउंड 1 आवंटन 14 जून, राउंड 2 आवंटन 21 जून, राउंड 3 आवंटन 28 जून, राउंड 4 आवंटन 4 जुलाई, राउंड 5 आवंटन 10 जुलाई और अंतिम राउंड यानी कि राउंड 6 (IIT/NIT+ के लिए) 16 जुलाई को होगा।

    यह भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस रिजल्ट jeeadv.ac.in पर हुआ घोषित, JoSAA काउंसिलिंग डेट यहां से करें चेक

    comedy show banner
    comedy show banner