Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka SSLC Toppers 2020: ये हैं टॉप करने वाले 6 स्टूडेंट्स जिन्होंने शत-प्रतिशत अंक हासिल किये

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 10 Aug 2020 03:50 PM (IST)

    Karnataka SSLC Toppers 2020 इस वर्ष की परीक्षा में 848203 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे और इनमें से 811050 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

    Karnataka SSLC Toppers 2020: ये हैं टॉप करने वाले 6 स्टूडेंट्स जिन्होंने शत-प्रतिशत अंक हासिल किये

    Karnataka SSLC Toppers 2020: कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। इस वर्ष की कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में 71.80 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा का परिणाम छात्र ऑफिशियल वेबसाइट, karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। साथ ही, वे परिणाम से सम्बन्धित जानकारी जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं टॉप करने वाले 6 स्टूडेंट्स जिन्होंने शत-प्रतिशत अंक हासिल किये

    1. सन्निति महाबलेश्वर हेगड़े, सिरसी : 625 अंक
    2. चिरायु, बेंगलुरु : 625 अंक
    3. निखिलेश मुरली, बेंगलुरु : 625 अंक
    4. धीरज रेड्डी एमपी, मांड्या : 625 अंक
    5. अनुश, दक्षिण कन्नड़ : 625 अंक
    6. तन्मयी, चिक्कमगलुरु : 625 अंक

    पिछले वर्ष से थोड़ा कम रहा रिजल्ट

    कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2020 में प्रदर्शन के आधार पर इस वर्ष 71.8 फीसदी परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इस वर्ष की परीक्षा में 8,48,203 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे और इनमें से 8,11,050 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वहीं, यदि पिछले वर्ष की बात करें तो 8.41 लाख स्टूडेंट्स ने कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था। जिसमें 73.70 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी। हालांकि, इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण पूरे देश में शैक्षणिक कार्य और छात्रों की तैयारियां बाधित हुईं थीं।

    यह भी पढ़ें: CHECK Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक, karresults.nic.in पर परिणाम जारी

    यह भी पढ़ें: Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा के परिणाम जारी, karresults.nic.in पर इन स्टेप से करें चेक

    पिछले साल, कर्नाटक एसएसएलसी के परिणाम में उडुपी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना था। वहीं, पिछले साल के परिणाम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। परीक्षा में कुल 79.59 लड़कियों ने सफलता हासिल कर बाजी मारी थी। जबकि, लड़कों का पास प्रतिशत 68.46 रहा था। वहीं, कुल 35,118 स्टूडेंट्स ने ए+ ग्रेड हासिल किया था।

    2 स्टूडेंट्स ने किया था टॉप

    पिछले वर्ष, कर्नाटक एसएसएलसी की परीक्षा में 2 स्टूडेंट्स ने प्रदेश भर में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा जमाया था। बेंगलुरु की सरूजना डी और उत्तर कन्नड़ के परमेश्वर नाईक ने संयुक्त रूप से टॉप 1 रैंक हासिल किया था। सरूजना डी बेंगलुरु की सैंट फिलोमेना स्कूल की छात्रा और परमेश्वर नाईक उत्तर कन्नड़ के कोलोबा विथोब शानभाग स्कूल के छात्र थे। दोनों स्टूडेंट्स को 625 में से 625 अंक प्राप्त हुए थे। वहीं, मेरिट लिस्ट के दूसरे स्थान पर 11 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी। इन सभी 11 स्टूडेंट्स को 625 में 624 अंक हासिल हुए थे।

    यहां देखें पिछले साल की टॉपर लिस्ट

    1. सरूजना डी : पहला स्थान

    2. एन परमेश्वर नाईक : पहला स्थान

    3. नागंजलि : दूसरा स्थान

    4. भावना यूएस : दूसरा स्थान

    5. भावना आर : दूसरा स्थान

    6. साईंराम एस : दूसरा स्थान

    7. हर्षित सी : दूसरा स्थान

    8. सिंचना लक्ष्मी : दूसरा स्थान

    9. कृपा केआर : दूसरा स्थान

    10. अनुपमा कमथ : दूसरा स्थान

    11. चिन्मयी : दूसरा स्थान

    12. प्रगति एम : दूसरा स्थान

    13. अभिन बी : दूसरा स्थान

    बता दें कि पिछले वर्ष, एसएसएलसी की परीक्षा में राज्य भर में 1626 स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा था। जबकि, 37 निजी और 9 सहायता प्राप्त स्कूलों में कोई भी स्टूडेंट सफल नहीं हुए थे। बता दें कि पिछले वर्ष, किसी भी सरकारी स्कूल का परिणाम जीरो फीसदी नहीं रहा था।