Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CHECK Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक बोर्ड 10वीं के नतीजे इस लिंक से करें चेक, 71.8 फीसदी उत्तीर्ण, karresults.nic.in पर परिणाम जारी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 10 Aug 2020 03:20 PM (IST)

    DECLARED Karnataka SSLC Result 2020 कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं दे चुके परीक्षार्थी अपने नतीजे karresults.nic.in पर इस डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

    CHECK Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक बोर्ड 10वीं के नतीजे इस लिंक से करें चेक, 71.8 फीसदी उत्तीर्ण, karresults.nic.in पर परिणाम जारी

    Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) यानि कर्नाटक बोर्ड द्वारा इस वर्ष की एसएसएलसी (10) कक्षा के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को निर्धारित समय यानि दोपहर 3 बजे जारी कर दिया है। इस वर्ष की कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा 2020 में 71.8 फीसदी परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, kseeb.kar.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑप्शन या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से या कर्नाटक राज्य के रिजल्ट पोर्टल, karresults.nic.in से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही, छात्र रिजल्ट से सम्बन्धित जानकारी जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी चेक कर सकते हैं। इससे पहले, आधिकारिक जानकारी के अनुसार कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC), यानी 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज, 10 अगस्त 2020 को दोपहर 3 बजे तक जारी किया जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी (10) रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

    यह भी देखें: कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्ट 2020: ऐसे कर पाएंगे चेक  - देखें वीडियो

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक राज्य के 8 लाख से अधिक छात्रों ने इस बार की 10वीं परीक्षा में हिस्सा लिया था। इन सभी छात्रों का इंतजार आज समाप्त होने जा रहा है। बता दें कि महामारी के कारण कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में देरी हुई और 25 जून से 4 जुलाई 2020 तक परीक्षा आयोजित की गई। कोरोनावायरस महामारी के अचानक फैलने और उसके बाद लगे लॉकडाउन के कारण कर्नाटक बोर्ड ने मार्च से जून तक एसएसएलसी परीक्षा स्थगित कर दी थी। जो स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट की घोषणा के बाद अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट, karresults.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा के परिणाम, karresults.nic.in पर इन स्टेप से करें चेक

    यह भी पढ़ें: Karnataka SSLC Toppers 2020: एसएसएलसी का परिणाम घोषित, यहां पढ़ें पास प्रतिशत और टॉपर्स की पूरी जानकारी

    इससे पहले, कुछ मीडिया साइट्स द्वारा सूचना दी गई कि कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी का परिणाम 7 अगस्त 2020 को घोषित किया जाएगा। जबकि, कई अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं को दरकिनार करते हुए, शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने पुष्टि की थी कि कर्नाटक बोर्ड एसएसएलसी परिणाम 2020 7 अगस्त को घोषित नहीं किया जाएगा। वहीं अब साफ किया गया था कि रिजल्ट 10 अगस्त की दोपहर 3 बजे परिणाम जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अभी तक केएसईईबी 10वीं परिणाम के लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है। शिक्षा मंत्री की इस पुष्टि से उन छात्रों को बहुत राहत मिली है, जो रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कई न्यूज़ साइट्स द्वारा भ्रामक सूचनाएं फैलाई गई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि 7 अगस्त, 2020 को कर्नाटक बोर्ड 10वीं परिणाम घोषित हो जाएगा। हालांकि, अब उन सभी अफवाहों पर लगाम लगा दिया गया था।