JPSC Teacher Result 2025: झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JPSC) की ओर से प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होने की पूरी उम्मीद है। अगर आप भी शिक्षक की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द ही अपना रिजल्ट चेक सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JPSC) की ओर से प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होने की पूरी उम्मीद है। आयोग की ओर से शिक्षकों की भर्ती के लिए 26001 पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। अगर आप भी जेपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप पिछले सप्ताह से परीक्षा का रिजल्ट देख सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर अगले सप्ताह रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बता दें, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 11 मई, 2024 को किया गया था। जारी विज्ञापन के तहत गणित और विज्ञान के लिए कुल 5008 शिक्षकों की भर्ती की जानी थी, जिसमें से अब केवल 2743 उम्मीदवारों को ही दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित किया गया है। इसके अलावा, सामाजिक विज्ञान के लिए आयोग द्वारा 5002 शिक्षकों की भर्ती की जानी थी, लेकिन आयोग द्वारा सामाजिक विज्ञान के 5304 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित किया गया है।
इस दिन जारी होंगे रिजल्ट
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से शिक्षकों की भर्ती के लिए रिजल्ट अगले सप्ताह से जारी किए जाएंगे। जेपीएससी की संशोधित समय-सीमा के अनुसार गणित और विज्ञान का रिजल्ट जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। इसके अलावा, सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जुलाई माह के चौथा सप्ताह, लैंग्वेज विषय का रिजल्ट अगस्त के तीसरे सप्ताह और इंटर ट्रेंड टीचर का रिजल्ट सितंबर माह के चौथे सप्ताह में जारी किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अकाउंट को लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिडल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: JCECEB Jharkhand Polytechnic Result: झारखंड पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी, यहां देखें काउंसलिंग शेड्यूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।