JCECEB Jharkhand Polytechnic Result: झारखंड पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी, यहां देखें काउंसलिंग शेड्यूल
झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (PECE) 2025 की रिजल्ट जारी हो गया है। अगर आप इस प्रवेश-परीक्षा में उपस्थित हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट समेत ओएमआर शीट और फाइनल उत्तर कुंजी में आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (PECE) 2025 के रिजल्ट के साथ-साथ ओएमआर शीट और फाइनल उत्तर कुंजी आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे JCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा।
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (PECE) 2025 का आयोजन 18 मई को किया गया था। बता दें, इस साल की पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा परीक्षा में ज्योति शुक्ला, अब्दुल सकलैन मुस्तफा और अंकित राज आदित्य ने टॉप किया है।
झारखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक
अगर आप पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (PECE) 2025 का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद JCECEB पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (PECE) 2025 रिजल्ट की पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
- इसके बाद इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।
- अंत में पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
काउंसलिंग का शेड्यूल
- 3 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि और राउंड-1 सीट अलॉटमेंट सीट के लिए विकल्प भरना
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और राउंड-1 सीट अलॉटमेंट सीट के लिए विकल्प भरने की अंतिम तिथि 8 जुलाई
- 09 से 10 जुलाई च्वाइस एडिटिंग।
- 13 जुलाई को राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी।
- 14 से 19 जुलाई तक सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की तिथि।
- पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्रों को सीटों का आवंटन ई-काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा की जाएगी।
काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को प्राइवेट पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट, सरकारी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और झारखंड में पीपीपी-मोड में संचालित होने वाले इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना का मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।