Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JPSC ADMIT CARD 2025: फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के एडमिट कार्ड जारी, इस jpsc.gov.in लिंक से करें डाउनलोड

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 07:45 PM (IST)

    झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानी 19 जून को आधिकारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    JPSC ADMIT CARD 2025: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानी 19 जून को आधिकारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी जेपीएससी द्वारा आयोजित फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। योग्य उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन डिटेल्स को भरना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित डिटेल्स नीचे दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

    फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    • सबसे पहले जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर विजिट करें।
    • इसके बाद Click Here to Download Admit Card for Forest Ranger P.T Examination" पर क्लिक करें।
    • अब अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे ईमेल आईडी, ओटीपी और कैप्चा कोड को भरें।
    • इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
    • अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    इस दिन होगी परीक्षा

    फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून, 2025 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन का एक पेपर होता है, जिसमें अभ्यर्थियों से भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत एवं विश्व भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था एवं भारत का संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, झारखंड का इतिहास/भूगोल/अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    परीक्षा संबंधित टिप्स

    अगर आप भी फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा में 29 जून को शामिल होने वाले हैं, तो परीक्षा की तैयारी को और अधिक मजबूत करने के लिए रोजाना पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्र को अवश्य हल करें। साथ ही रोजाना एक मॉक टेस्ट भी दें, इससे आप अपनी कमजोरियों को जानकर उसमें समय रहते सुधार कर पाएंगे। साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए अब आपके पास अधिक समय नहीं बता है, इसलिए सभी विषयों के रिवीजन के लिए पोमोडोरो टेक्निक, माइंड मैप आदि मेथड का उपयोग करके रिवीजन करें।

    यह भी पढ़ें: QS Rankings 2026: इस बार 54 भारतीय संस्थान शामिल, क्यूएस रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली टॉप पर