JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं प्रवेश परीक्षा परिणाम कब होगा घोषित, यहां करें चेक
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की ओर प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। इस चरण के लिए हॉल टिकट एग्जाम से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर एग्जाम के लिए रख सकेंगे। परीक्षा का आयोजन देश भर में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं प्रवेश परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। परिणामों का एलान जल्द किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर चेक कर पाएंगे। नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को जरूरी डिटेल्स, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद, परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। एनवीएस छठवीं और नौंवी कक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ जिला अधिकारी, संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यालयों के नोटिस पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की ओर से कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय नवोदय विद्यालय चयन फेज 1 परीक्षा (JNVST) 2025 का आयोजन क्रमश:18 जनवरी और 9 फरवरी, 2025 को किया गया था। वहीं, अब परीक्षार्थी परिणाम की राह देख रहे हैं, जिसके जल्द जारी होने की उम्मीद है। नतीजों की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनकोक फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से परिणाम देख सकते हैं।
JNVST 2025 Class 6th, 9th Results 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं प्रवेश परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं और 9वीं प्रवेश परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9 के परिणाम लिंक को खोजें और क्लिक करें। यहां, अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें। अब, जेएनवीएसटी परिणाम डाउनलोड करें और अपना विवरण देखें। भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम प्रिंट लेकर रख लें।
हालांकि, परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि अभी एनवीएस की ओर से रिजल्ट डेट का एलान नहीं किया गया है, इसलिए सटीक डेट की जांच करने के लिए पोर्टल पर विजिट करते रहें।
जेएनवीएसटी परीक्षा परिणाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होना होगा। इसके तहत, कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन में शामिल होना होगा। सत्यापन के दौरान परीक्षार्थियों को शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो कॉपी, जाति प्रमाणपत्र, डेट ऑफ बर्थप्रमाणपत्र सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे। अगर किसी भी छात्र या छात्रा के डॉक्यूमेंट्स में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर स्टूडेंट्स को प्रवेश प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।