Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam: इंग्लिश के पेपर में कर सकते हैं टॉप, बस ग्रामर सहित इन प्वाइंट्स पर करें फोकस

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 10:43 AM (IST)

    किसी भी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए ये बेहद जरूरी है कि उत्तर ठीक और बेहतर हैंड राइटिंग में लिखे गए हों इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि करेक्ट आंसर लिखने के साथ-साथ राइटिंग भी ध्यान रखें। इसके अलावा जवाब देने से पहले एक बार प्रश्न को ठीक ढंग से पढ़ लें और फिर उत्तर दें जिससे गलत जवाब देने से बच सकेंगे।

    Hero Image
    CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। Image-freepik

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं अब से कुछ दिनाें में शुरू होने वाली है। दसवीं कक्षा में पहले दिन इंग्लिश का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा। ऐसे में, आज हम आपको इस विषय की तैयारी से जुड़े कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे स्टूडेंट्स को इस विषय की तैयारी करने में मदद मिल सकेगी। आइए डालते हैं इस पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1-लेटर लिखने की खूब करें प्रैक्टिस

    इंग्लिश के पेपर में फॉर्मल लेटर लिखने के लिए दिया जाता है। इसमें कुछ बातों का ध्यान रखकर अच्छे मार्क्स हासिल किए जा सकते हैं, जैसे- इंट्रोडक्शन से लेकर अंदर बॉडी में बेहतर कंटेंट के साथ-साथ भाषा औरव्याकरण का पूरा ध्यान रखा गया हो। फॉर्मेट या अन्य तरह की मिस्टेक्स न हों।

    2- लेखक और कवियों के नाम ठीक ढंग से याद करें

    पेपर की तैयारी करते वक्त यह बेहद जरूरी है कि छात्र-छात्राएं लेखक और कवियों के नाम को ठीक ढंग से याद रखें। अक्सर ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स लेखक और कवियों के नाम गलत लिखकर आ जाते हैं, इसलिए यह मिस्टेक न करें।

    3- वीडियोज की ले सकते हैं मदद

    इंग्लिश के पेपर में एक सेक्शन में कविताएं के अंशों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में इसके अर्थ को आसान भाषा में समझने के लिए स्टूडेंट्स चाहें तो इंटरनेट की मदद ले सकते है। छात्र-छात्राएं इससे जुड़े वीडियोज देख सकते हैं। साथ ही, लिटरेचर में भी किसी चैप्टर के कैरेक्टर काे समझने के लिए भी ऑनलाइन हेल्प ले सकते हैं।

    Image-freepik

    4- ग्रामर सेक्शन की करें जमकर तैयारी

    अंग्रेजी में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स की ग्रामर सेक्शन पर अच्छी कमांड हो। क्योंकि अगर यही भाग आपका कमजोर होगा तो फिर इस विषय में बेहतर मार्क्स हासिल करना मुश्किल हो जाएगा।

    5- क्वैश्चन को ठीक ढंग से पढ़ने के बाद दें जवाब 

    कई बार स्टूडेंट्स जल्दबाजी में पूरा क्वैश्चन नहीं पढ़ते हैं ओर बस उत्तर लिखने लगते हैं, जिसके चलते उन्हें सही जवाब मालूम होते हुए भी उत्तर गलत हो जाते हैं। आपके साथ ऐसा न हों, इसके लिए आवश्यक है कि स्टूडेंट्स ध्यान से पहले पूछे गए प्रश्न को पढ़ें और समझें कि क्या पूछा गया है फिर उत्तर लिखें। 

    यह भी पढ़ें: Board Exam: लॉन्ग आंसर याद करने में नहीं लगेगा ज्यादा समय, बस फाॅलो करें ये सिंपल टिप्स