Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JNVST 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा आंसर की एवं कटऑफ जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:11 PM (IST)

    एनवीएस की ओर से 18 जनवरी 2025 को कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब समिति की ओर से इस एग्जाम के लिए राज्यवार कटऑफ एवं आंसर की उपलब्ध करवा दी गई है। बच्चों के अभिभावक कटऑफ एवं आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    JNVST Class 6 Answer Key 2025 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से 18 जनवरी 2025 को कक्षा 6th के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की एवं कटऑफ जारी कर दिया गया है। जिन भी छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे राज्यवार कटऑफ एवं आंसर की NVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे आंसर की एवं कटऑफ चेक किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप्स से डाउनलोड करें आंसर की

    • एनवीएस आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर पॉप अप में "दिनांक 18.01.2025 को आयोजित कक्षा VI JNVST की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।" पर क्लिक करें।
    • अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर लें।
    • इसके बाद सेट के अनुसार आप प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
    • आंसर की के साथ ही आप वेबसाइट पर कटऑफ लिंक पर क्लिक करके इसे भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    12 अप्रैल को आयोजित होगी क्लास 6th विंटर बाउंड परीक्षा

    एनवीएस की ओर से क्लास 6th विंटर बाउंड परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। छात्र या उनके माता पिता नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    क्लास 6th एवं 9th का रिजल्ट कुछ दिन पहले हुआ था जारी

    आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कक्षा 6वीं एवं 9वीं प्रवेश परीक्षा 2025 रिजल्ट (Navodaya Result 2025) 25 मार्च को घोषित किया गया था। यह रिजल्ट 19 एवं 20 फरवरी के लिए हुई परीक्षा के लिए जारी किया गया था। 18 जनवरी को आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किये जाने की संभावना है। अभिभावक रिजल्ट जारी होते ही ऑनलाइन माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे। एनवीएस एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए बच्चों के माता पिता को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।  

    यह भी पढ़ें- JNVST Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th विंटर बाउंड एडमिट कार्ड जारी, 12 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा