Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNVST Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th विंटर बाउंड एडमिट कार्ड जारी, 12 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 07:20 PM (IST)

    एनवीएस की ओर से JNVST 2025 (Winter Bound) class 6th Admit card डाउनलोड के लिए ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। माता पिता तुरंत ही अपने बच्चे का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर 12 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    JNVST Admit Card 2025 Class 6 यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कक्षा 6 JNVST 2025 (विंटर बाउंड) के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए जारी कर दिए गये हैं। जिन भी छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था वे तुरंत ही एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड (JNVST Class 6 Admit Card 2025) डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

    एनवीएस की ओर से क्लास 6th विंटर बाउंड परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तक रहेगी। एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर या दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

    इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    • JNVST Admit Card 2025 Class 6 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पॉप में "Click here to download the admit cards for class VI JNVST 2025 (Winter Bound)." पर क्लिक करना है।
    • अब आपको अगले पेज पर फिर से एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
    • नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर साइन इन बटन पर क्लिक करना है।
    • अब छात्र का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

    Click here to download the admit cards for class VI JNVST 2025 (Winter Bound)

    परीक्षा पैटर्न

    विंटर बाउंड परीक्षा में छात्रों से कुल 80 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल पूर्णांक 100 रहेगा। प्रश्न पत्र में सभी सवाल बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में मेन्टल एबिलिटी टेस्ट से 40 सवाल, अर्थमेटिक टेस्ट से 20 सवाल और लैंग्वेज टेस्ट से 20 सवाल पूछे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- AISSEE Admit Card 2025: सैनिक स्कूल क्लास 6th एवं 9th एंट्रेस एग्जाम एडमिट कार्ड कभी भी हो सकते हैं जारी, 5 अप्रैल को होगी परीक्षा